लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देशानुसार डीसीपी चारू निगम के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है, जिसके चलते गोमती नगर थाना में दर्ज मुकदमे में वंचित अभियुक्त जितेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त पर आरोप था कि उसने महिला के साथ गाली गलौज, मारपीट, धमकी व छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित महिला ने 27 सितंबर 2020 को गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पीड़िता ने बताया था कि उसके साथ अभियुक्त जितेंद्र मिश्रा ने मारपीट, छेड़खानी, गाली-गलौज एसिड फेंकने की धमकी दी थी. पीड़िता ने यह सूचना लिखित रूप में दी थी, जिसके आधार पर गोमतीनगर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया था. इस मामले में मुकदमा संख्या 755/ 2020 और आईपीसी की धारा 323, 504 ,506 ,354 में दर्ज किया गया था.
इंस्पेक्टर गोमती नगर धीरज शुक्ला ने बताया कि 27 सितंबर 2020 को एक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके साथ जितेंद्र मिश्रा नाम के युवक ने छेड़खानी, गाली-गलौज और उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दी है. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही वांछित अभियुक्त जितेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है.