लखनऊ: विकास नगर थाना अंतर्गत दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर एसीपी जाया शाडिलय के निर्देशन में थाना प्रभारी आनंद कुमार तिवारी की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से ₹67 हजार नगद, सोने की एक हार, पीली धातु की बनी चार अंगूठियां, सोने की दो चेन, एक कंगन, सफेद धातु के 15 सिक्के,14 बिछिया, 4 जोड़ी पायल,1 जोड़ी कड़ा और 1 जोड़ी पाजेब बरामद किया गया है. इनके पास से सफेद रंग की एक स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी भी बरामद की गई है.
विकास नगर थाना प्रभारी आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि आलम और आतिक नाम के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही बहुत ही शातिराना तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये हमेशा बंद घरों को ही निशाना बनाते थे. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
यह भी पढ़ें: इटावा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक घायल और एक फरार
चोरी के कई मामलों में थी तलाश: उन्होंने बताया कि आलम और अतीक ने विकास नगर थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इन दोनों ने 5 मार्च को उस्मान इंक्लेव में डॉक्टर डीएन कक्कड़ के घर में घुसकर सामान व जेवरातों की चोरी की थी. इसके अलावा 20 मार्च को विनायक पुरम सेक्टर 12 निवासी मृत्युंजय राव के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस टीम मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन मामलों को भी सुलझा लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप