ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, पांच मोटर साइकिल बरामद

पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की हैं. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
पीजीआई कोतवाली पुलिस
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊः पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर चोर नंबर बदलकर चोरी की मोटर साइकिल को बेच दिया करते थे. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.


इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जगत खेड़ा, कल्ली पश्चिम में नहर पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस वालों को देखकर हरीश गढ़ी नहर पटरी की तरफ भागे और बैलेंस बिगड़ने से वे गिर गए, जिनको पकड़ लिया गया. पकडे़ गए आरोपी लल्ला पाल पुत्र रामचन्द्र पाल निवासी लौंगा खेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई और सुमित कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रोहिनी पुर कोतवाली रायबरेली जनपद रायबरेली हैं.

पढ़ेंः सात हजार रुपये के लिए दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट

भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि वे लोग चोरी की गाड़ी रखे हुए हैं. जिसका नम्बर प्लेट बदल - बदल कर चलाते हैं. इस गाड़ी को वे लोग डलौना इलाके में छिपाने के लिए जा रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर 4 और बाइक बरामद हुई हैं, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर चोर नंबर बदलकर चोरी की मोटर साइकिल को बेच दिया करते थे. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.


इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जगत खेड़ा, कल्ली पश्चिम में नहर पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस वालों को देखकर हरीश गढ़ी नहर पटरी की तरफ भागे और बैलेंस बिगड़ने से वे गिर गए, जिनको पकड़ लिया गया. पकडे़ गए आरोपी लल्ला पाल पुत्र रामचन्द्र पाल निवासी लौंगा खेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई और सुमित कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रोहिनी पुर कोतवाली रायबरेली जनपद रायबरेली हैं.

पढ़ेंः सात हजार रुपये के लिए दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट

भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि वे लोग चोरी की गाड़ी रखे हुए हैं. जिसका नम्बर प्लेट बदल - बदल कर चलाते हैं. इस गाड़ी को वे लोग डलौना इलाके में छिपाने के लिए जा रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर 4 और बाइक बरामद हुई हैं, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.