लखनऊ: सरोजनी नगर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने एक एलईडी टीवी, होम थिएटर, लैपटॉप सहित कई सामान गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद किए हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
प्रभारी निरीक्षक थाना सरोजनी नगर महेंद्र सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार मुखबिर ने सूचना दी कि सरोजनी नगर के सैनिक ग्राउंड के पास तीन लोग खड़े हैं. इनके हाथों में इलेक्ट्रॉनिक सामान है. ये लोग देखने में चोर लग रहे हैं.
चोरी का सामान भी जब्त
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक स्कूटी भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम अनुराग, सूरज और सनी बताया.