ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस ने हाई-वे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ में सीतापुर रोड NH-24 पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों‌ के पास से पुलिस ने लूट का सामान समेत गाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:51 AM IST


लखनऊ: जनपद के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीतापुर रोड NH-24 पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों‌ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों‌ के कब्जे से नकदी, दो अवैध असलहे, कारतूस, मोबाइल फोन, एक घड़ी और कार बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे.
इसे भी पढ़ें- जालौन: राह चलते लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

हाई-वे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:

  • मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है.
  • तीनों बदमाश सीतापुर रोड पर राहगीरों को निशाना बनाते थे.
  • सीतापुर रोड पर रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोंकने की कोशिश की.
  • पुलिस के नजदीक आते ही बदमाशों ने कार की रफ्तार तेज कर दी.
  • पुलिस ने कार का पीछा कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
  • बदमाशों‌ ने बीकेटी, संदना और सिधौली थाना क्षेत्र में लूट की बात स्वीकार की है.
  • बदमाशों‌ के कब्जे से नकदी, 2 अवैध असलहे, कारतूस, मोबाइल फोन, एक घड़ी और कार बरामद हुई है.


लखनऊ: जनपद के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीतापुर रोड NH-24 पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों‌ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों‌ के कब्जे से नकदी, दो अवैध असलहे, कारतूस, मोबाइल फोन, एक घड़ी और कार बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे.
इसे भी पढ़ें- जालौन: राह चलते लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

हाई-वे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:

  • मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है.
  • तीनों बदमाश सीतापुर रोड पर राहगीरों को निशाना बनाते थे.
  • सीतापुर रोड पर रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोंकने की कोशिश की.
  • पुलिस के नजदीक आते ही बदमाशों ने कार की रफ्तार तेज कर दी.
  • पुलिस ने कार का पीछा कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
  • बदमाशों‌ ने बीकेटी, संदना और सिधौली थाना क्षेत्र में लूट की बात स्वीकार की है.
  • बदमाशों‌ के कब्जे से नकदी, 2 अवैध असलहे, कारतूस, मोबाइल फोन, एक घड़ी और कार बरामद हुई है.
Intro:लखनऊ/बख्शी का तालाब :
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में वाहन चेकिग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कार से एन एच 24 सीतापुर रोड पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों‌ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशों‌ के कब्जे से नकदी, दो अवैध असलहे,कारतूस घटनाओं में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। पुलिस ने दावा किया है पकड़े गये बदमाश सीतापुर रोड पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का ताकाब थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड अस्ती रोड तिराहे पर पुलिस रात में वाहन चेकिंग के दौरान कार यूपी 34 ए सी 71 71 को पुलिस ने रोंकने की कोशिश की। पुलिस को नजदीक आते देख कार सवार भागने लगे तो पुलिस ने कार को पीछा करके रोंक लिया। बख्शी का तालाब के इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया पकड़े गये बदमाशों‌ ने अपना नाम रवींद्र कुमार, पवन कुमार निवासी दुर्गापुरवा कोतवाली सीतापुर, लाखन निवासी सदर कोतवाली सीतापुर बताया है। पकड़े गये बदमाशों‌ के पास दो 315 बोर के अवैध असलहे चार कारतूस, व वाहनों के टायर पंचर करने के लिये एक लोहे का सूजा तथा 2410 रुपये, दो मोबाइल फोन,एक घड़ी बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों‌ ने बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में लूट की चार घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही संदन का गुनाह स्वीकार किया है। घटना को अंजाम देने में पवन अपनी कार का प्रयोग करता था तीनों बदमाश सीतापुर रोड पर रांहगीरों को निशाना बनाते थे।‌ पकड़े गये बदमाशों‌ ने बीकेटी और सीतापुर के संदना और सिधौली थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है।


Conclusion:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र हाइवे पर लूट करने वाले बदमशा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये।
नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958678
लखनऊ / बख्शी का तालाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.