लखनऊ: यूपी पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपराधियों की धड़पकड़ में लगी हुई है. बीते मंगलवार को लखनऊ में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो अपराधी थाना विभूति खंड क्षेत्र और एक थाना हजरतगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खंड क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिग लड़की के अपहरण में वांछित चल रहे अपराधी इरफान को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त बीते काफी दिनों से अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिप रहा था. विभूति खंड थाना प्रभारी रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि अभियुक्त नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में वांछित चल रहा था. अभियुक्त के खिलाफ धारा 363, 366, 368, 376/34 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ के ही थाना हजरतगंज क्षेत्र में लंबे समय से गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त आलामीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गिरोह बनाकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
लखनऊ में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार
थाना विभूति खंड क्षेत्र में लंबे समय से गैंगस्टर में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी अभियुक्त निहाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर विभूति खंड लखनऊ क्राइम टीम द्वारा शातिर किस्म के अभियुक्त को विभूति खंड के क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त 6 से अधिक गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था. अभियुक्त पूर्व में गोवंश का अवैध तस्करी किया करता था. विभूति खंड थाना प्रभारी रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि अभियुक्त गोवंश की तस्करी और गैंगस्टर जैसी कई गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था. अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम 11 पशुओं के प्रति क्रूरता, आर्म्स एक्ट 392 307 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.