लखनऊः राजधानी लखनऊ में शातिर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गोमतीनगर थाना पुलिस व डीसीपी ईस्ट की क्राइम टीम ने ने मंगलवार को डकैती की योजना बना रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, गैस कटर सिलेंडर सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं. पुलिस अब इन सभी आरोपियों के संदर्भ में आपराधिक इतिहास जुटा रही है.
थाना पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी रंजीत, अमन, अंकित सहित सात लोग मिलकर राजधानी लखनऊ में एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. आरोपियों की इस योजना की जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
डीसीपी अपर्णा कौशिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रंजीत क्षेत्र के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर राजधानी लखनऊ में एक बड़ी डकैती की घटना की योजना तैयार कर रहा है. मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद क्राइम टीम को लगाया गया. क्राइम टीम ने सभी आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई और उन पर कई दिनों तक निगरानी रखी.
निगरानी के दौरान यह पता चला कि मुखबिर द्वारा दी गई सूचना सही है. इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. इसके बाद गोमतीनगर पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन करके डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः 15 दिन बाद भी 15 लाख की चोरी का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा, सीएम तक पहुंची शिकायत