ETV Bharat / state

फेसबुक से प्रेमजाल में फंसाकर मिलने बुलाती थी महिला, नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे लूट, दंपती गिरफ्तार - दंपती गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे दंपती को गिरफ्तार किया है, जो पहले तो हाई प्रोफाइल लोगों को सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाते थे. दंपती मिलने के बहाने लोगों को बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर देते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 2:58 PM IST

लखनऊ : पुलिस ने एक शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर रेस्त्रां में मिलने के बहाने बेहोश कर जेवर लूट लेते थे. आरोपी दंपती फेसबुक के जरिए व्यापारी व बड़े पदों पर तैनात लोगों से दोस्ती करते थे. इसके बाद फिल्म देखने या रेस्त्रां में खाना खाने के बहाने से चिह्नित व्यक्ति को बुलाते थे. मौका मिलते ही खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद आरोपी दंपती जेवर और रुपये लूट लेते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 25 जनवरी को एक व्यापारी को फिल्म देखने के बहाने से बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया था, फिर जेवर और रुपये हड़प कर दोनों भाग निकले थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दंपती को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये के कीमत के जेवर, दो फोन, बेहोश करने वाली 70 टेबलेट और एक स्कूटी बरामद की है.

क्या था घटनाक्रम : पुलिस के मुताबिक, बीती 25 जनवरी को पारा निवासी हरी मोहन एक माल के बाहर बेसुध मिले थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. होश आने पर हरी मोहन ने बताया था कि 'फेसबुक के जरिए एक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी, जिसके बुलाने पर दोनों मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने गए थे. इंटरवल के दौरान महिला खाने का समान लेने गई और कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेसुध होने पर महिला अंगूठी, चेन और पर्स लेकर गायब हो गई. शो खत्म होने के बाद मल्टीप्लेक्स कर्मचारियों ने हरी मोहन को बेसुध देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हालत में सुधार होने के बाद हरी मोहन ने पुलिस को महिला के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद साइबर क्राइम टीम ने हरी मोहन से दोस्ती करने वाली महिला को पति समेत गिरफ्तार कर लिया. दंपती ने मिलकर दो लोगों को अपना शिकार बनाया था. 25 जनवरी को पारा निवासी हरी मोहन व 27 मार्च को चिनहट निवासी हरेंद्र सिंह को निशाना बनाया था.


हाई प्रोफाइल लोगों को बनाते थे निशाना : घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि 'अंकिता ने अलग-अलग नाम से कई प्रोफाइल बना रखी हैं, जिसके जरिए वह लोगों से दोस्ती करती है. अंकिता और अमित पहले लोगों की प्रोफाइल चेक करते हैं. कई लोग फेसबुक प्रोफाइल में पद या व्यवसाय का जिक्र करते हैं. ऐसी प्रोफाइल को दंपती चिह्नित कर लेता है, जिसके बाद अंकिता फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती करती है. काफी दिन तक चैटिंग करने के बाद मुलाकात के बहाने से अंकिता चिह्नित व्यक्ति को मिलने के लिए मल्टीप्लेक्स या रेस्त्रां में बुलाती है, जहां उसका पति अमित भी मौजूद रहता है. मौका मिलते ही दंपती जहरीला पदार्थ देकर जेवर और रुपये छीन कर भाग जाते हैं.'



एडीसीपी ने बताया कि 'अम्बेडकर पार्क के पास से अंकिता को पति अमित कुमार के साथ दबोचा गया है.' पूछताछ में अंकिता ने बताया कि 'ढाई साल पूर्व उसने अमित से प्रेम विवाह किया था. महिला ने बताया कि वह कन्नौज की रहने वाली है और उसका पति अमित कुमार इटावा का रहने वाला है. पति के पास नौकरी नहीं है, ऐसी हालत में दोनों ने मिलकर फेसबुक के जरिए व्यापारी व बड़े पदों पर तैनात लोगों को दोस्ती में फंसाकर जहरखुरानी करना शुरू किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 27 मार्च को एक सीए को भी इसी तरह लूटा था, हालांकि सीए ने पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.'

यह भी पढ़ें : वाराणसी में कोरोना को लेकर BHU ने जारी की नई गाइडलाइन, अब मास्क पहनना जरूरी

लखनऊ : पुलिस ने एक शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर रेस्त्रां में मिलने के बहाने बेहोश कर जेवर लूट लेते थे. आरोपी दंपती फेसबुक के जरिए व्यापारी व बड़े पदों पर तैनात लोगों से दोस्ती करते थे. इसके बाद फिल्म देखने या रेस्त्रां में खाना खाने के बहाने से चिह्नित व्यक्ति को बुलाते थे. मौका मिलते ही खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद आरोपी दंपती जेवर और रुपये लूट लेते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 25 जनवरी को एक व्यापारी को फिल्म देखने के बहाने से बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया था, फिर जेवर और रुपये हड़प कर दोनों भाग निकले थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दंपती को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये के कीमत के जेवर, दो फोन, बेहोश करने वाली 70 टेबलेट और एक स्कूटी बरामद की है.

क्या था घटनाक्रम : पुलिस के मुताबिक, बीती 25 जनवरी को पारा निवासी हरी मोहन एक माल के बाहर बेसुध मिले थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. होश आने पर हरी मोहन ने बताया था कि 'फेसबुक के जरिए एक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी, जिसके बुलाने पर दोनों मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने गए थे. इंटरवल के दौरान महिला खाने का समान लेने गई और कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेसुध होने पर महिला अंगूठी, चेन और पर्स लेकर गायब हो गई. शो खत्म होने के बाद मल्टीप्लेक्स कर्मचारियों ने हरी मोहन को बेसुध देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हालत में सुधार होने के बाद हरी मोहन ने पुलिस को महिला के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद साइबर क्राइम टीम ने हरी मोहन से दोस्ती करने वाली महिला को पति समेत गिरफ्तार कर लिया. दंपती ने मिलकर दो लोगों को अपना शिकार बनाया था. 25 जनवरी को पारा निवासी हरी मोहन व 27 मार्च को चिनहट निवासी हरेंद्र सिंह को निशाना बनाया था.


हाई प्रोफाइल लोगों को बनाते थे निशाना : घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि 'अंकिता ने अलग-अलग नाम से कई प्रोफाइल बना रखी हैं, जिसके जरिए वह लोगों से दोस्ती करती है. अंकिता और अमित पहले लोगों की प्रोफाइल चेक करते हैं. कई लोग फेसबुक प्रोफाइल में पद या व्यवसाय का जिक्र करते हैं. ऐसी प्रोफाइल को दंपती चिह्नित कर लेता है, जिसके बाद अंकिता फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती करती है. काफी दिन तक चैटिंग करने के बाद मुलाकात के बहाने से अंकिता चिह्नित व्यक्ति को मिलने के लिए मल्टीप्लेक्स या रेस्त्रां में बुलाती है, जहां उसका पति अमित भी मौजूद रहता है. मौका मिलते ही दंपती जहरीला पदार्थ देकर जेवर और रुपये छीन कर भाग जाते हैं.'



एडीसीपी ने बताया कि 'अम्बेडकर पार्क के पास से अंकिता को पति अमित कुमार के साथ दबोचा गया है.' पूछताछ में अंकिता ने बताया कि 'ढाई साल पूर्व उसने अमित से प्रेम विवाह किया था. महिला ने बताया कि वह कन्नौज की रहने वाली है और उसका पति अमित कुमार इटावा का रहने वाला है. पति के पास नौकरी नहीं है, ऐसी हालत में दोनों ने मिलकर फेसबुक के जरिए व्यापारी व बड़े पदों पर तैनात लोगों को दोस्ती में फंसाकर जहरखुरानी करना शुरू किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 27 मार्च को एक सीए को भी इसी तरह लूटा था, हालांकि सीए ने पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.'

यह भी पढ़ें : वाराणसी में कोरोना को लेकर BHU ने जारी की नई गाइडलाइन, अब मास्क पहनना जरूरी

Last Updated : Apr 20, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.