लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाना अंतर्गत रविवार को ज्वेलरी के दुकानों पर शातिर तरीके से चोरी करने वाली महिलाओं के गैंग को पुलिस ने धर दबोचा. गैंग से जुड़ी महिलाएं ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारी करने के बहाने पहले दुकानदारों को अपनी बातों में उलझाती थीं और फिर अलग-अलग गहनों की मांग करतीं थीं. देखते ही देखते छोटे गहने छुपा लेती थीं और चलती बनती थीं. मामले की शिकायत पर पुलिस गैंग की जानकारी जुटानी शुरू कर दी. टीम गठित कर इंदिरा नगर के बाजार क्षेत्र से इस गैंग की 5 महिलाओं सहित कार चालक रोहित को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर क्षेत्र में 5 महिलाओं की गैंग और कार चालक के सहयोग से लगातार ज्वेलरी की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा था. ये महिलाएं ज्वेलरी की दुकान पर जाकर खरीदारी के नाम पर पहले दुकानदारों को अपने बातो में उलझाती थीं और फिर अलग-अलग गहनों की दिखाने की मांग करती थीं. देखते ही देखते छोटे गहने छुपाकर चलती बनती थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
इस मामले में काफी समय से दुकानदारों द्वारा शिकायत की जा रही थी. तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गैंग की जानकारी जुटानी शुरू कर दी. टीम गठित कर इंदिरा नगर के बाजार क्षेत्र से इस गैंग की सुनीत, बेबी, माधुरी, गुंजा, गुड्डी और कार चालक रोहित को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिलाओं के गैंग के पास से बरामद सामान : ज्वेलरी के दुकानों में चोरी करने वाली महिलाओं के गैंग के पास से 6 जोड़ी चांदी की पायल, 12 जोड़ी बिछिया चांदी की, 6 बिछिया, दो कान के झुमके, पीले धातु दो कान की बाली, चार छोटे कान की बाली, पीले धातु 3 मंगलसूत्र, चार नाक के पिन पीली धातु और नगद 1200 रुपये बरामद किया गया है. साथ ही घटनाओं को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 32 ईपी 1127 गाड़ी बरामद की गई है.
वहीं, इंदिरा नगर थाना प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि महिलाओं के गैंग द्वारा ज्वेलरी की दुकान पर जाकर सोने की खरीदारी की बात कही जाती थी. अलग-अलग तरीके की ज्वेलरी की डिमांड होती थी. इसी बीच ये महिलाएं योजना बनाकर सोने का सामान लेकर फरार हो जाती थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप