लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अभिजात मिश्रा ने ऐलान किया था कि वे सोमवार की सुबह 9:00 बजे हुसैनगंज के छतवापुर शिवालय वाली मस्जिद के नाम से मशहूर मस्जिद पर जाकर जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने अपने इस ऐलान में लोगों से बड़ी संख्या में जुटने के लिए कहा था. मगर प्रशासन ने किसी भी तरह के टकराव को रोकने के लिए अभिजात मिश्रा को देर रात ही हिरासत में ले लिया.
अभिजात मिश्रा लगातार सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहे थे कि उदयगंज की शिवाले वाली मस्जिद को एक शिव मंदिर को तोड़कर बनाया गया था. इसीलिए इसका नाम भी शिवाले वाली मस्जिद है. उन्होंने कहा था कि इस मंदिर को मुक्त कराने के लिए संघर्ष शुरू करना होगा.
अभिजात मिश्रा ने सोमवार की सुबह 9:00 बजे से मस्जिद में जाकर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को बड़ी संख्या में मौके पर जुटने के लिए भी कहा था. मगर पुलिस ने उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया. पुलिस ने देर रात अभिजात मिश्रा को उनके घर जाकर हिरासत में ले लिया.
अभिजात मिश्रा की गिरफ्तारी का विरोध उनके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. माना जा रहा है कि दोपहर होते-होते बड़ी संख्या में लोग थाने पर जुट जाएंगे. यह सभी लोग अभिजात मिश्रा को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हो चुके गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले हिंदू महासभा के टीले वाली मस्जिद पर लक्ष्मण टीला होने की बात की गई थी. हिंदू महासभा ने इसको लेकर लखनऊ में 22 मई को यात्रा निकालने का ऐलान किया था. इस यात्रा से पहले हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप