लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित 4 नंबर चौराहे पर कार सवार दबंग युवक ने सब्जी का पैसा मांगने पर सब्जी विक्रेता की जमकर पिटाई कर दी साथ ही आरोपी ने उसके ठेले पर रखी सारी सब्जियां फेंक दीं. आस-पास के दुकानदारों ने जब इसका विरोध किया तो कार सवार दबंग युवक उनको धमकाते हुए वहां से चलता बना. इस घटना की फोटो के साथ प्रदेश सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद वायरल हुए वीडियो में आरोपी दबंग की शिनाख्त करते हुए गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकीपुरम 4 नंबर चौराहे की घटना
बाराबंकी निवासी सईदुद्दीन सब्जी विक्रेता है. जो जानकीपुरम 4 नंबर चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाता है. पीड़ित सब्जी विक्रेता ने बताया कि बुधवार की शाम को नशे में धुत अभय चौहान कार से उनकी दुकान पर पहुंचा और सब्जी खरीदी, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए. इसके बाद जब उसने पैसा मांगे तो आरोपी ने उसके ठेल पर रखीं सारी सब्जियां फेक दीं और धमकी देते हुए मौके से चलते बने. पीड़ित की माने तो आरोपी महीने भर से उसे परेशान कर रहा था, जिस पर उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद ने बताया कि बुधवार को एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें बताया गया था कि स्विफ्ट डिजायर कार जिस पर हाईकोर्ट लिखा हुआ था, उस कार में सवार अभय चौहान ने सब्जी खरीदने के दौरान पैसा नहीं दिया था. जिसका दुकानदार ने विरोध किया तो उसकी सारी सब्जियां सड़क पर फेंक दी थी. इस मामले पर पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया था. जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.