लखनऊः राजधानी की कृष्णानगर पुलिस को पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी पर 8 नवंबर को एक किशोरी को भागा ले जाने का आरोप है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी.
नाबालिग को भगा ले गया था आरोपी
बता दें कि पकड़ा गया आरोपी शंकर पुत्र महेश गौतम बल्दीखेड़ा कानपुर रोड थाना कृष्णानगर का रहने वाला है. जो 8 नवंबर को एक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे लेकर भागा ले गया था. जिसके बाद किशोरी के पिता ने कृष्णानगर थाने में 363, 366, 376 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
कृष्णानगर इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसको मुखबिर की सूचना पर कृष्णानगर के बाराबीरवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से किशोरी को बरामदकर पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. आरोपी युवक खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.