लखनऊ: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सैरपुर पुलिस ने अभियुक्त सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी सोनू के खिलाफ सैरपुर थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मृतक लड़की के परिजनों ने शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी. रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को आईआईएम रोड मुबारकपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि एक लड़की ने 11 अप्रैल 2022 को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. स्टेशन मास्टर मोहिबुल्लापुर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में परिजनों सैरपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी कि आरोपी सोनू ने के उकसाने पर लड़की ने आत्महत्या का कदम उठाया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- हमीरपुर: शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट
सैरपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि बीते दिनों रेलवे स्टेशन पर एक लड़की ने आत्महत्या कर लिया था. परिजनों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर किया गया था. आज आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 306 व 506 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप