लखनऊः मलिहाबाद पुलिस गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को थाना मलिहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ह्रदेश कुमार के निर्देश पर आपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है.
काफी समय से चल रहा था फरार
बता दें कि आरोपी कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. पकड़े गए आरोपी का नाम मनोज (26) है. मनोज बख्तियार नगर मलिहाबाद का रहने वाला है. इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मनोज बहुत समय से फरार चल रहा था. मलिहाबाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. शेष कार्रवाई की जा रही है.