लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर चोर बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए दोनों चोर पहले भी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए चोर सरवन कुमार और अनूप कुमार के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. चोरों ने कबूला है कि लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद चोरी करनी शुरू की.
जनरेटर और नकदी बरामद
चोरों के पास से एक जनरेटर और नकदी बरामद हुई है. पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को एक बन रहे मकान से जनरेटर को चोरी कर जंगल मे छुपा दिया था, बुधवार को उसको सीतापुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे. बताया कि पिछले महीने गुडम्बा थाने के अलका पूरी गार्डन में बंद पड़े मकान में चोरी कर वहां से सोना, चांदी, जेवरात के साथ 10 हजार रुपये और 2 मोबाइल फोन के साथ-साथ 1 लैपटॉप चोरी किया था.
इसे भी पढ़ें: मंत्री जी ! सिर्फ लखनऊ में कोरोना से हुईं 45 शिक्षकों की मौतें
चोरी का सामान औने-पौने दामों बेच देते थे
चोरों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं बचा था, जिसके बाद हम लोगों ने अपने खर्च पूरे करने के लिए चोरी करनी शुरू कर दी. चोरी किए गए सामान को लखनऊ में ही कुछ जगहों पर औने-पौने दामो में बेच देते थे, जिससे पैसा मिलता था, उसी से हम लोगों का खर्च चलता था. ऐसे में जब हम लोगों के पास पैसे खत्म हो गए तो हम लोगों ने बुधवार को निर्माण हो रहे मकान से एक जनरेटर चोरी किया था.
चोरों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज
पकड़े गए शातिर चोरों के ऊपर राजधानी के कई थानों में मुकदमे दर्ज है. यह चोर शहर में घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर थे. कई थानों की पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.