लखनऊ: थाना हसनगंज से गैंगस्टर में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोबिन गैंग बनाकर बीते दिनों एनआरसी और सीएए के विरोध प्रदर्शन में लखनऊ पुलिस पर जानलेवा हमला किया था. इस अभियुक्त को हसनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके मूल निवास ग्राम कुतुबनगर थाना पिसावा जनपद सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी मोबिन पुत्र नवाब किराए पर कर्बला ढाल थाना हसनगंज में रहता था. बीते दिनों सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में गैंग बनाकर हमला करना और सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ व आगजनी को लेकर मुकदमा पंजीकृत था.
थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि बीते दिनों सीएए और एनआरसी में गैंग बनाकर तोड़फोड़ आगजनी कर पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी मोबिन को हसनगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.