ETV Bharat / state

लखनऊ: फर्जी आईकार्ड बनाकर शहर में घूमने वाला सिपाही गिरफ्तार, गाड़ी बरामद - fake constable

राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति फर्जी आईकार्ड बनाकर और गाड़ी पर पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर में घूम रहा था. चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

lucknow police.
फर्जी आईकार्ड बनाकर शहर में घूमने वाला सिपाही गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:57 AM IST

लखनऊ: अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाकर व फर्जी आईडी कार्ड बनाकर एक फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस फर्जी सिपाही को गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान पकड़ा है.

चार पहिया से घूम रहा था फर्जी सिपाही
राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के विशाल खंड निवासी राजन सैनी पिछले कई दिनों से अपनी अर्टिगा गाड़ी (यूपी 32 जीआर 9999) पर पुलिस का लोगो लगाकर व फर्जी पहचान पत्र लेकर शहर में घूम रहा था. गुरुवार को राजन सैनी रोज की भांति गाड़ी से घूम रहा था, तभी गोमती नगर के मिठाई वाले चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी को रोका.

पुलिस ने फर्जी सिपाही को किया गिरफ्तार
पुलिस के पूछताछ पर राजन सैनी ने खुद को सिपाही बताया. आईकार्ड की मांग पर राजन सैनी ने अपना फर्जी आईकार्ड दिखाया. जिसके बाद मिठाई वाला चौराहा बैरियर प्वॉइंट पर लगे एसआई प्रशांत कुमार ने राजन सैनी को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी के पास से अर्टिगा कार भी बरामद की गई है. गोमती नगर एसएचओ धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजन सैनी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी पहचान पत्र अर्टिगा गाड़ी बरामद हुई है. गाड़ी के संदर्भ में आरोपी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया. आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 207 एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाकर व फर्जी आईडी कार्ड बनाकर एक फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस फर्जी सिपाही को गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान पकड़ा है.

चार पहिया से घूम रहा था फर्जी सिपाही
राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के विशाल खंड निवासी राजन सैनी पिछले कई दिनों से अपनी अर्टिगा गाड़ी (यूपी 32 जीआर 9999) पर पुलिस का लोगो लगाकर व फर्जी पहचान पत्र लेकर शहर में घूम रहा था. गुरुवार को राजन सैनी रोज की भांति गाड़ी से घूम रहा था, तभी गोमती नगर के मिठाई वाले चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी को रोका.

पुलिस ने फर्जी सिपाही को किया गिरफ्तार
पुलिस के पूछताछ पर राजन सैनी ने खुद को सिपाही बताया. आईकार्ड की मांग पर राजन सैनी ने अपना फर्जी आईकार्ड दिखाया. जिसके बाद मिठाई वाला चौराहा बैरियर प्वॉइंट पर लगे एसआई प्रशांत कुमार ने राजन सैनी को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी के पास से अर्टिगा कार भी बरामद की गई है. गोमती नगर एसएचओ धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजन सैनी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी पहचान पत्र अर्टिगा गाड़ी बरामद हुई है. गाड़ी के संदर्भ में आरोपी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया. आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 207 एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.