लखनऊ: काकोरी पुलिस ने 40 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई थानों से बीते कई दिनों से वांछित था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
डीसीपी ने घोषित किया था इनाम
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन क्लीन के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी है. इसी क्रम में राजधानी की काकोरी पुलिस ने 40 हजार के इनामी बदमाश आसिम खां उर्फ गप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आसिम खां लंबे समय से वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, आसिम खां प्रभात पुरम कैनाल नाला थाना पारा लखनऊ का रहने वाला है. आसिम करीब 12 थानों से गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था. इसको लेकर डीसीपी रईस अख्तर ने इस अभियुक्त पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
शुक्रवार को काकोरी पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए आरोपी आसिम खां को गिरफ्तार कर लिया है. काकोरी थाना प्रभारी रमन सिंह ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर इसे पावर हाउस तिराहा चार मंजिला कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. आसिम खां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.