ललितपुर: जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश झिजिया और जिलाध्यक्ष के भाई सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब भी इस मामले की 14 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने ईटीवी भारत को बताया कि रविवार को पुलिस की टीमों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले के आरोपी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश झिजिया, सपा जिलाध्यक्ष के भाई राजेन्द्र उर्फ राजू यादव सहित पीड़िता के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले पुलिस, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तिलक यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक अहिवार और पीड़ित युवती के पिता सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस अब तक इस केस में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब भी 14 आरोपियों की तलाश में पुलिस की 11 टीमें लगी हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में 28 आरोपियों में से अब तक सपा, बसपा जिलाध्यक्ष, पीड़िता के पिता सहित 14 को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार चल रहे 14 लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी सहित झांसी, जालौन और ललितपुर की 11 टीमें लगी हुई हैं.
ललितपुर के एक मोहल्ले की 17 साल की नाबालिग लड़की ने 12 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि जब वह स्कूल में पढ़ती थी तो एक रात उसके पिता ने उसे मोबाइल पर अश्लील मूवी दिखाई और खेत में ले जाकर रेप किया. यहीं नहीं, उसे स्कूल से ले जाकर आए दिन होटल में बेहोश कर अन्य लोगों को सौंपा जाता था. उसने अपने चाचा, ताऊ सहित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, नगर अध्यक्ष, बीएसपी जिलाध्यक्ष दीपक अहिवार सहित 28 लोगों पर 6 साल में कई बार रेप करने का आरोप लगाया था. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.