लखनऊ: राजधानी के थाना हजरतगंज क्षेत्र में एक पति-पत्नी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. ये शातिर चोर दुकानों व घरों में काम करने के दौरान घर के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
खास बातें-
- एक साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार.
- डुप्लीकेट चाबी बनाकर दुकानों और घरों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में पूरी चौकसी के बाद भी अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. चोरों के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने एक शातिर चोर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो बीते 6 सितंबर की रात को एक ऑफिस से लाखों रुपए के सामानों की चोरी किए थे. इन दोनों की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी थी. पूछताछ में गिरफ्तार पति-पत्नी ने खुलासा किया कि घरों और दुकानों में काम करने के दौरान ये घरों और दुकानों के तालों की डुप्लीकेट चाबी बना लिया करते थे. इसके बाद बड़ी आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
हजरतगंज थाना प्रभारी अंजनी पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राजू त्रिवेदी और उसकी पत्नी को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. ये बीते कुछ दिनों में जानकीपुरम, आशियाना और कृष्णा नगर जैसे कई इलाकों के घरों और दुकानों में कई चोरी की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.