ETV Bharat / state

ईद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से हो रही निगरानी - सहारनपुर लेटेस्ट न्यूज

हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आगामी ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रदेश भर में संबंधित अधिकारियों ने पीस कमेटी के साथ बैठक की.

ईद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से हो रही निगरानी
ईद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से हो रही निगरानी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ : ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रदेश भर में आज संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में धार्मिक गुरुओं से अपील की गई कि आगामी त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाए जाने के लिए लोगों को जागरुक करें.

सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की बैठक

ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए सहारनपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेणता ऐश्वर्या ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों पर सावधानी पूर्वक नजर बनाए रखें. पुलिस का पूरा फोकस शरारती तत्वों पर बना रहेगा. अगर कहीं भी कोई शरारती तत्व शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हनुमान जयंती शोभायात्रा की हिंसा के बाद अलर्ट जारी
हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीएम योगी ने ईद एवं अन्य त्यौहारों पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शासन के निर्देश के बाद सहारनपुर पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है. पुलिस न सिर्फ धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है, वल्कि सवेंदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कर रही है.

मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने की पीस कमेटी के साथ बैठक
मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की. जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक का स्तर बहुत ही सर्वोच्च होता है. प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्म के लोगों की जिम्मेदारी होती है कि सभी साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं और भाई-चारे की मिसाल दें.
जिलाधिकारी ने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें. यदि कार्य में शिथिलता बरती जाए, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना जैसी कार्रवाई की जाए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस टीम रात भर अलर्ट मोड पर रहे. शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहें. कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं है.

इसे पढ़ें- पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल सज्जाद गुल आतंकवादी घोषित

लखनऊ : ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रदेश भर में आज संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में धार्मिक गुरुओं से अपील की गई कि आगामी त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाए जाने के लिए लोगों को जागरुक करें.

सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की बैठक

ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए सहारनपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेणता ऐश्वर्या ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों पर सावधानी पूर्वक नजर बनाए रखें. पुलिस का पूरा फोकस शरारती तत्वों पर बना रहेगा. अगर कहीं भी कोई शरारती तत्व शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हनुमान जयंती शोभायात्रा की हिंसा के बाद अलर्ट जारी
हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीएम योगी ने ईद एवं अन्य त्यौहारों पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शासन के निर्देश के बाद सहारनपुर पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है. पुलिस न सिर्फ धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है, वल्कि सवेंदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कर रही है.

मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने की पीस कमेटी के साथ बैठक
मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की. जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक का स्तर बहुत ही सर्वोच्च होता है. प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्म के लोगों की जिम्मेदारी होती है कि सभी साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं और भाई-चारे की मिसाल दें.
जिलाधिकारी ने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें. यदि कार्य में शिथिलता बरती जाए, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना जैसी कार्रवाई की जाए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस टीम रात भर अलर्ट मोड पर रहे. शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहें. कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं है.

इसे पढ़ें- पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल सज्जाद गुल आतंकवादी घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.