ETV Bharat / state

सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात को लेकर पुलिस सक्रिय - शराब ठेके के सेल्समैन के साथ लूट

राजधानी लखनऊ में दशहरी मोड़ के पास शराब ठेके के सेल्समैन के साथ रविवार रात हुई लूट के मामले में पुलिस सक्रिय दिख रही है. पुलिस आईटीएमएस कैमरे के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

कोतवाली काकोरी
कोतवाली काकोरी
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:13 AM IST

लखनऊः राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दशहरी मोड़ के पास रविवार रात में शराब ठेके के सेल्समैन जितेंद्र कुमार जायसवाल को बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था. इसमें बताया गया था कि बाइक सवार बदमाशों ने जितेंद्र से दसहरी मोड़ के पास लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसको गोली मारी थी, जो उसके पेट के बाएं हिस्से को छीलते हुए निकल गई थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बैग में थे 45 हजार
मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र कुमार जायसवाल पुत्र राम कुमार जायसवाल निवासी ग्राम गोरिया थाना खैराबाद जनपद सीतापुर का रहने वाला है. वह काकोरी थाना क्षेत्र में अपने दुकान देसी शराब ठेका पर सेल्समैन का काम करता है. रविवार की रात लगभग 10 बजे के करीब दुकान बंद कर 50 मीटर ही आगे बढ़ा होगा, तभी व्हाइट कलर अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उसको रोक लिया. उससे पैसों से भरा बैग छीनने लगे जिसका उसने विरोध किया. तभी बदमाशों ने उसको गोली मारी और बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में लगभग 45 हजार थे.

एक की नहीं हो सकी पहचान
काकोरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है. इसकी जांच एसआई अजय शुक्ला द्वारा की जा रही है. वहीं अगर सूत्रों की मानें तो व्हाइट कलर अपाचे सवार पर 3 लोग सवार थे, जिसमें एक शख्स ने ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी थी तो दूसरे ने सफेद कलर की जैकेट पहनी हुई थी, लेकिन तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस आईटीएमएस कैमरे के साथ घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

लखनऊः राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दशहरी मोड़ के पास रविवार रात में शराब ठेके के सेल्समैन जितेंद्र कुमार जायसवाल को बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था. इसमें बताया गया था कि बाइक सवार बदमाशों ने जितेंद्र से दसहरी मोड़ के पास लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसको गोली मारी थी, जो उसके पेट के बाएं हिस्से को छीलते हुए निकल गई थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बैग में थे 45 हजार
मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र कुमार जायसवाल पुत्र राम कुमार जायसवाल निवासी ग्राम गोरिया थाना खैराबाद जनपद सीतापुर का रहने वाला है. वह काकोरी थाना क्षेत्र में अपने दुकान देसी शराब ठेका पर सेल्समैन का काम करता है. रविवार की रात लगभग 10 बजे के करीब दुकान बंद कर 50 मीटर ही आगे बढ़ा होगा, तभी व्हाइट कलर अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उसको रोक लिया. उससे पैसों से भरा बैग छीनने लगे जिसका उसने विरोध किया. तभी बदमाशों ने उसको गोली मारी और बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में लगभग 45 हजार थे.

एक की नहीं हो सकी पहचान
काकोरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है. इसकी जांच एसआई अजय शुक्ला द्वारा की जा रही है. वहीं अगर सूत्रों की मानें तो व्हाइट कलर अपाचे सवार पर 3 लोग सवार थे, जिसमें एक शख्स ने ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी थी तो दूसरे ने सफेद कलर की जैकेट पहनी हुई थी, लेकिन तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस आईटीएमएस कैमरे के साथ घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.