ETV Bharat / state

लखनऊ में भू-माफियाओं पर गिरी गाज, गैंगस्टर के तहत कार्रवाई - लखनऊ भू-माफियाओं पर कार्रवाई की खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद एंटी भू-माफिया के तहत 30 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 27 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. इन मामलों में गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है.

etv bharat
भू-माफियाओं पर गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो गई है. एंटी भू-माफिया के तहत राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज 30 मामलों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 27 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. राजधानी लखनऊ के हाई प्रोफाइल मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है.

भू-माफियाओं पर गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई.

लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के तहत बीते 7 महीने में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ 30 एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 27 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, जिन तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, उसके पीछे कोरोना वायरस संक्रमण का कारण बताया जा रहा है. जांचकर्ता की बीमारी के चलते 3 मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है.

राजस्व टीम की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में कमिश्नरेट लगने के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही समय रहते चार्जशीट दाखिल की गई.

डीसीपी क्राइम ने बताया
डीसीपी क्राइम पीके तिवारी ने बताया कि पिछले 7 महीने में राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में 30 एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से काकोरी थाने में तीन, मड़ियांव थाने में तीन, नगराम थाने में एक, गुडंबा थाने में एक, चिनहट थाने में चार, मोहनलाल गंज थाने में एक, गोसाईगंज थाने में तीन, सरोजनी नगर थाने में दो, बंथरा थाने में एक, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक, गोमती नगर विस्तार थाने में आठ, अमीनाबाद थाने में एक और पीजीआई थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 27 में चार्जशीट दाखिल की गई है.

शातिर अपराधियों पर लगा गैंगस्टर
गिरोह बंद तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी अस्पताल और फॉर्म हाउस बनाने वाले अजमत व इकबाल के खिलाफ मड़ियांव थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं कई अन्य भू-माफियाओं के खिलाफ भी आने वाले दिनों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो गई है. एंटी भू-माफिया के तहत राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज 30 मामलों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 27 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. राजधानी लखनऊ के हाई प्रोफाइल मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है.

भू-माफियाओं पर गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई.

लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के तहत बीते 7 महीने में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ 30 एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 27 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, जिन तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, उसके पीछे कोरोना वायरस संक्रमण का कारण बताया जा रहा है. जांचकर्ता की बीमारी के चलते 3 मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है.

राजस्व टीम की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में कमिश्नरेट लगने के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही समय रहते चार्जशीट दाखिल की गई.

डीसीपी क्राइम ने बताया
डीसीपी क्राइम पीके तिवारी ने बताया कि पिछले 7 महीने में राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में 30 एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से काकोरी थाने में तीन, मड़ियांव थाने में तीन, नगराम थाने में एक, गुडंबा थाने में एक, चिनहट थाने में चार, मोहनलाल गंज थाने में एक, गोसाईगंज थाने में तीन, सरोजनी नगर थाने में दो, बंथरा थाने में एक, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक, गोमती नगर विस्तार थाने में आठ, अमीनाबाद थाने में एक और पीजीआई थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 27 में चार्जशीट दाखिल की गई है.

शातिर अपराधियों पर लगा गैंगस्टर
गिरोह बंद तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी अस्पताल और फॉर्म हाउस बनाने वाले अजमत व इकबाल के खिलाफ मड़ियांव थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं कई अन्य भू-माफियाओं के खिलाफ भी आने वाले दिनों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.