ETV Bharat / state

पीएम मोदी की अयोध्या पर वर्चुअल बैठक आज, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा - अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के विकास को लेकर वर्चुअल मीटिंग करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे.

पीएम मोदी करेंगे अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर वर्चुअल समीक्षा
पीएम मोदी करेंगे अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर वर्चुअल समीक्षा
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:07 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:49 AM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे अयोध्या के विकास को लेकर वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी के अलावा 13 सदस्य भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से ही इस मीटिंग में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे.

अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या के विकास को लेकर तमाम योजनाएं चला रही है. मौजूदा सरकार ने अयोध्या को नगर निगम क्षेत्र घोषित करने के साथ ही विकास प्राधिकरण का भी गठन किया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण काम जारी है. राम नगरी के विकास को लेकर सरकार पूरी संजीदगी से काम कर रही है. उधर, पीएमओ अयोध्या के विकास पर नज़र रख रहा है. अयोध्या के विकास पर आधारित विजन डॉक्यूमेंट का प्रेजेंटेशन सरकार की ओर से पीएम मोदी के सामने वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी मिशन में यूपी का शहर न आने पर हमलावर विपक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को अयोध्या में हो रहे आधुनिकीकरण, सड़कों, बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, लंबित परियोजनाओं सहित विकास के दूसरे कामों और भविष्य के दृष्टिकोण पेश करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्र ने बीते दिनों अयोध्या का दौरा करने के बाद मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास कामों का ब्यौरा तैयार किया था. उनकी रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री के पास पहुंची है.

दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी इस बैठक से जुड़ेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास विकास प्रेजेंटेशन देंगे. अयोध्या के डीएम, अयोध्या विकास प्रॉधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे.

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे अयोध्या के विकास को लेकर वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी के अलावा 13 सदस्य भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से ही इस मीटिंग में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे.

अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या के विकास को लेकर तमाम योजनाएं चला रही है. मौजूदा सरकार ने अयोध्या को नगर निगम क्षेत्र घोषित करने के साथ ही विकास प्राधिकरण का भी गठन किया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण काम जारी है. राम नगरी के विकास को लेकर सरकार पूरी संजीदगी से काम कर रही है. उधर, पीएमओ अयोध्या के विकास पर नज़र रख रहा है. अयोध्या के विकास पर आधारित विजन डॉक्यूमेंट का प्रेजेंटेशन सरकार की ओर से पीएम मोदी के सामने वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी मिशन में यूपी का शहर न आने पर हमलावर विपक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को अयोध्या में हो रहे आधुनिकीकरण, सड़कों, बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, लंबित परियोजनाओं सहित विकास के दूसरे कामों और भविष्य के दृष्टिकोण पेश करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्र ने बीते दिनों अयोध्या का दौरा करने के बाद मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास कामों का ब्यौरा तैयार किया था. उनकी रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री के पास पहुंची है.

दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी इस बैठक से जुड़ेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास विकास प्रेजेंटेशन देंगे. अयोध्या के डीएम, अयोध्या विकास प्रॉधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे.

Last Updated : Jun 26, 2021, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.