ETV Bharat / state

यूपी के कोविड प्रबंधन पर पीएम मोदी ने कहा- यूं ही करते रहें काम - लखनऊ खबर

योगी आदित्यनाथ सरकार के कोविड प्रबंधन की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य में कोविड प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त किया है.

यूपी के कोविड प्रबंधन पर पीएम मोदी ने कहा यूं ही करते रहिए काम
यूपी के कोविड प्रबंधन पर पीएम मोदी ने कहा यूं ही करते रहिए काम
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कोविड प्रबंधन की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य में कोविड प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूरे प्रदेश की स्थिति के बारे में मुख्य सचिव से जानकारी ली. मुख्य सचिव के रिपोर्ट देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संतोष जताया और कहा कि ऐसे ही काम करते रहिए.

पीएम मोदी पहले भी कर चुके सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की पहली लहर के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर तारीफ की थी. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश की स्थिति बिगड़ी हुई दिखाई दी. इस पर एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला और शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने से लेकर जिलों का दौरा कर स्थितियों को संभालने में जुट गए. अब राज्य की स्थिति सुधरी है.

इसे भी पढ़ें-69 हजार शिक्षकों को राहत, मुख्यमंत्री ने दिए वेतन जारी करने के आदेश

यूपी में संक्रमण की दर गिरकर पहुंची 3.2 फीसदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने पीएम मोदी को अवगत कराया कि अब यूपी की संक्रमण दर 3.2 फ़ीसदी रह गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 90 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य सरकार गांव को संक्रमण से बचाने के लिए गांव-गांव सर्वे करा रही है. निगरानी समितियां घर-घर पहुंचकर लोगों का परीक्षण कर रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जिलों का दौरा करके भौतिक जायजा ले रहे हैं. इन सारे प्रयासों की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की और सुधार की स्थिति पर संतोष जताया. उन्होंने अधिकारियों को इसी तरह काम करते रहने की भी बात कही .

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कोविड प्रबंधन की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य में कोविड प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूरे प्रदेश की स्थिति के बारे में मुख्य सचिव से जानकारी ली. मुख्य सचिव के रिपोर्ट देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संतोष जताया और कहा कि ऐसे ही काम करते रहिए.

पीएम मोदी पहले भी कर चुके सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की पहली लहर के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर तारीफ की थी. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश की स्थिति बिगड़ी हुई दिखाई दी. इस पर एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला और शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने से लेकर जिलों का दौरा कर स्थितियों को संभालने में जुट गए. अब राज्य की स्थिति सुधरी है.

इसे भी पढ़ें-69 हजार शिक्षकों को राहत, मुख्यमंत्री ने दिए वेतन जारी करने के आदेश

यूपी में संक्रमण की दर गिरकर पहुंची 3.2 फीसदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने पीएम मोदी को अवगत कराया कि अब यूपी की संक्रमण दर 3.2 फ़ीसदी रह गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 90 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य सरकार गांव को संक्रमण से बचाने के लिए गांव-गांव सर्वे करा रही है. निगरानी समितियां घर-घर पहुंचकर लोगों का परीक्षण कर रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जिलों का दौरा करके भौतिक जायजा ले रहे हैं. इन सारे प्रयासों की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की और सुधार की स्थिति पर संतोष जताया. उन्होंने अधिकारियों को इसी तरह काम करते रहने की भी बात कही .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.