ETV Bharat / state

PM मोदी बोले, शाहीन बाग में संविधान और तिरंगे की आड़ में हो रही राजनीति - मोदी ने शाहीन बाग पर भी बोला

दिल्ली में सोमवार को बीजेपी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप और मकसद उजागर हो गया है. पीएम ने इस रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

etv bharat
दिल्ली में पीएम की रैली
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी जोर शोर से प्रचार कर रही है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने आज एक बड़ी रैली को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में दिल्ली सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शाहीन बाग के पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदर्शनों के पीछे राजनीति हो रही है.

पीएम मोदी रैली.

केजरीवाल का नकाब उतर गया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप और मकसद उजागर हो गया है. आपको याद होगा जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब इसी दिल्ली में देश की सेना, हमारे वीर जवानों को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था.

शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन संयोग नहीं
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. पीएम ने कहा कि शाहीन बाग की राजनीति एक ऐसा डिजायन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है. यदि सिर्फ एक कानून का विरोध होता, तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाता, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोगों को भड़का रहे हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - दिल्ली इलेक्शन 2020: जानिए, कड़कड़डूमा में पीएम मोदी क्या-क्या बोले

टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचाया
पीएम मोदी ने कहा कि याद करिए, जब आतंकी हमलों के गुनहगारों को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में मार गिराया, तो उसे फर्जी एनकाउंटर कहा गया था. यही वो लोग हैं, जिन्होंने बाटला हाउस में आतंकियों को मारने पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. यही वो लोग हैं जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को आज तक बचा रहे हैं.

राजनीति मानवता से बड़ी हो गई
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अफसोस है कि दिल्ली के लोगों के साथ स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय में भी राजनीति की गई है. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं होने दिया जा रहा. दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग से ऐसी क्या दिक्कत है? क्या राजनीति, मानवता से भी बड़ी हो गई है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने कैसे-कैसे देश को उलझाकर रखा था. ये फैसले पहले भी लिए जा सकते थे, ये समस्याएं पहले भी सुलझाई जा सकती थीं, लेकिन जब स्वार्थ नीति ही राजनीति का आधार हो, तो फैसले टलते भी हैं और अटकते भी हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी जोर शोर से प्रचार कर रही है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने आज एक बड़ी रैली को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में दिल्ली सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शाहीन बाग के पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदर्शनों के पीछे राजनीति हो रही है.

पीएम मोदी रैली.

केजरीवाल का नकाब उतर गया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप और मकसद उजागर हो गया है. आपको याद होगा जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब इसी दिल्ली में देश की सेना, हमारे वीर जवानों को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था.

शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन संयोग नहीं
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. पीएम ने कहा कि शाहीन बाग की राजनीति एक ऐसा डिजायन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है. यदि सिर्फ एक कानून का विरोध होता, तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाता, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोगों को भड़का रहे हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - दिल्ली इलेक्शन 2020: जानिए, कड़कड़डूमा में पीएम मोदी क्या-क्या बोले

टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचाया
पीएम मोदी ने कहा कि याद करिए, जब आतंकी हमलों के गुनहगारों को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में मार गिराया, तो उसे फर्जी एनकाउंटर कहा गया था. यही वो लोग हैं, जिन्होंने बाटला हाउस में आतंकियों को मारने पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. यही वो लोग हैं जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को आज तक बचा रहे हैं.

राजनीति मानवता से बड़ी हो गई
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अफसोस है कि दिल्ली के लोगों के साथ स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय में भी राजनीति की गई है. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं होने दिया जा रहा. दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग से ऐसी क्या दिक्कत है? क्या राजनीति, मानवता से भी बड़ी हो गई है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने कैसे-कैसे देश को उलझाकर रखा था. ये फैसले पहले भी लिए जा सकते थे, ये समस्याएं पहले भी सुलझाई जा सकती थीं, लेकिन जब स्वार्थ नीति ही राजनीति का आधार हो, तो फैसले टलते भी हैं और अटकते भी हैं.

Intro:Body:

asdfasdfsdfsdf


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.