लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. पीएम की अमेरिका यात्रा की व्यस्तताओं को देखते हुए अब यह कार्यक्रम पांच, छह और सात अक्टूबर को होगा. जिसमें सम्भवतः पांच अक्टूबर को मोदी चार घण्टे के लिए लखनऊ में होंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस माह के आखिर में लखनऊ आ रहे थे. राजधानी में उनका चार घंटे का कार्यक्रम था. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजधानी में होने जा रहे 'अरबन कॉन्क्लेव' कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, जिसको पोस्टपोन कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री सोमवार को अपने चार दिन के दौरे पर अमेरिका रवाना हो गए हैं. पूर्व में उनका कार्यक्रम लखनऊ में प्रस्तावित था. 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुबह राजधानी में आना था. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ दोपहर का भोजन भी उनको करना था.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी को पांच लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे भाजपा कार्यकर्ता
इस कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न संस्थानों से नामचीन विशेषज्ञों को शामिल होना है. इसके पूर्व वह 22 अगस्त को भूतपूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए पीएम आए थे. अभी तक पीएम मोदी आठ बार लखनऊ आ चुके हैं. पिछली बार सबसे कम देर के लिए आए थे.
प्रधानमंत्री के स्वागत और सुरक्षा की तैयारी के लिए एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक का रूट प्लान तैयार किया जा रहा था. पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन प्लान तैयार कर शासन को भेजा दिया था. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पीएम का 26 सितंबर का कार्यक्रम पांच अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. यह कार्यक्रम सात अक्टूबर तक जारी रहेगा. जिसमें पांच को पीएम शामिल हो सकते हैं.