लखनऊ: यूपी भाजपा संगठन की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नीरज बोरा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया. इस अवसर पर स्थानीय लोगों के आंखों की जांच कराई गई और उन्हें चश्में भी दिए गए.
विधायक नीरज बोरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों के साथ बैठक करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हो वह उन तक भी पहुंचायी जाएं.