लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से संवाद किया . ये कार्यक्रम आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ, जहां पर पीएम ने छात्रों को परीक्षा के दौरान दबाव मुक्त रहने के टिप्त दिए. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का ये 5वां एडिशन था. इसमें देश भर से कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
बरेली में छात्रों ने देखा परीक्षा पर चर्चा लाइव कार्यक्रम
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बरेली जनपद के कई इंटर कॉलेजों में किया गया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के स्टाफ ने भी सुना. पीएम के साथ छात्रों का संवाद सुनकर छात्र काफी खुश उत्सुक नजर आए. कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में शामिल हुए छात्रों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी द्वारा बताए गए टिप्स काफी पसंद आए.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक अजय द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विद्यार्थियों की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कॉलेजों में दिखाया गया था. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्रों से चर्चा कर उन्हें परीक्षा से संबंधित टिप्स बताए. अजय द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में यूपी बोर्ड, संस्कृतिक बोर्ड, मदरसा बोर्ड, CBSE बोर्ड, ICSE बोर्ड के तमाम विद्यार्थियों ने भाग लिया.
बाराबंकी में शिक्षकों बच्चों और अभिवावकों ने देखा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
परीक्षा काल के दौरान बच्चों को तनाव से मुक्त रहने और उनमें आत्मविश्वास बढाने के मकसद से वर्ष 2018 से शुरु हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की का आज 5वां संस्करण था. पीएम मोदी और छात्रों के बीच का यह संवाद देश भर के लाखों लोगों ने देखा. इसी कड़ी में बाराबंकी जिले के केंद्रीय विद्यालय में भी एलसीडी लगाकर दिल्ली में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. पीएम मोदी के परीक्षा पर दिए गए टिप्स सुनकर छात्र काफी खुश नजर आए.
एएमयू में विदेश छात्रों ने देखा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU)में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा. विदेशी छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना और समझा. गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यमन, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, अफगानिस्तान सहित 23 देशों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. यूनीवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को लाइव कार्यक्रम दिखाने के लिए AMU प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया था.
PM Modi से मिलकर बोली कानपुर की अमिन्या- 'मैं बेहद भाग्यशाली हूं'
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज आयोजित हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कानपुर की बेटी अमिन्या ने पीएम मोदी से संवाद किया. पीएम से संवाद करने के बाद अमिन्या ने कहा कि मैं बेहद भाग्यशाली हूं, जो मेरी मुलाकात PM Modi से हुई. जैसे ही पीएम सर, मेरे सामने आए तो एक पल के लिए मुझे यकीन नहीं हुआ. अमिन्या ने कहा कि पीएम से बात करने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ गया.
बता दें कि अमिन्या कानपुर के सरसौल स्थित नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा है. अमिन्या सिंह ने लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले यूपी व उत्तराखंड के सभी 87 स्कूलों की संयुक्त रूप से आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया था. अमिन्या ने जो पेंटिंग तैयार की थी, उसमें नवाचार का संदेश प्रदर्शित हो रहा था.
इसे पढ़ें- अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा