लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी के विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने पौधरोपण कर शहर को हरियाली प्रदान करने में सहयोग दिया. इसके अलावा सेमिनार, चित्रों व गीतों के जरिये भी पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का संदेश भी दिया
विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी के विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने पौधा रोपण कर शहर को हरियाली प्रदान करने में सहयोग दिया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर लगाए 49 पौधेबाबा दीप सिंह जी सोसायटी के संस्थापक एवं गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि मुख्यमंत्री के 49 वें जन्मदिन और पर्यावरण दिवस को एक साथ मनाते हुए पीपल और जामुन के 49 पेड़ लगाये गये. उपसभापति रजनीश गुप्ता ने तुलसी के पौधों का वितरण किया .
पर्वतीय महापरिषद ने किया वेबिनारपर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में महापरिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरणविद् स्व. सुन्दर लाल बहुगुणा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद परिसर में दो ‘सुन्दर वृक्ष' लगाए गए और कलाकारों द्वारा पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया गया. पर्यावरण विषय पर एक वृहद वेबिनार का भी हुआ. जिसमें पर्यावरण विद्, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. कार्यक्रम महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में और संचालन महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टी.एस. मनराल की उपस्थिति में संचालित किया .
उड़ान संस्था ने पर्यावरण पर वीडियो किया लांच उड़ान संस्था ने पर्यावरण को संरक्षित रखने, लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित और जागरूक करने के उद्देश्य से 'चलो चलें हम पेड़ लगाएं' म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर लांच किया. सरिता सिंह के निर्देशन में बने 'चलो चलें हम पेड़ लगाएं' म्यूजिक वीडियो में संदेश दिया गया है कि पेड़-पौधा लगाने से न केवल धरती हरी-भरी रहेगी, अपितु इससे वर्षा भी समय से होगी. वीडियो में स्वच्छ पर्यावरण के कारण मिलने वाली स्वच्छ वायु, अच्छी फसल के साथ-साथ पशु पक्षियों के संरक्षण का पैगाम भी समाहित है. वीडियों में सीमा राय, रोली जयसवाल, सरिता सिंह, सुमन पांडे ने अभिनय से पर्यावरण जागरुक संदेश दिया.
स्कूली बच्चों ने दिया हरियाली का संदेशआशियाना स्थित चिरंजीव भारती स्कूल में बच्चों ने चित्रकला , कविता पाठ, नृत्य और गायन से पर्यावरण संदेश दिया.
चित्रों से दिया शुद्ध वायु का संदेशशिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति के तत्वावधान में 'प्राकृतिक ऑक्सीजन में पौधरोपण का महत्व' चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गूगल मीट के जरिये किया गया. प्रतियोगिता में 39 बच्चों ने भाग लिया और इसमें सभी ने चित्रों से पर्यावरण का संदेश दिया. प्रतियोगिता के 10 सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. ये बच्चे युवराज शाह, तनवी अरोड़ा,सृष्टि पाण्डेय सहित अन्य चुने गये.