लखनऊ: राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) विभाग के दो विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ. दोनों ही विद्यार्थियों का प्लेसमेंट लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड और जारो एजुकेशन में हुआ.
ये भी पढ़े: सपा में शामिल हुए पूर्व IPS अधिकारी, अखिलेश को 2022 में CM बनाने का लिया संकल्प
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि एमबीए विभाग की सौम्या अग्रवाल का लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड और जारो एजुकेशन में एकता अवस्थी का प्लेसमेंट हुआ.
स्पेशल बैक पेपर परीक्षा के लिए किए गए आवेदन
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के स्पेशल बैक पेपर परीक्षा के आवेदन की तारीख पिछले सोमवार को बढ़ा दी गई थी. इसके लिए विद्यार्थियों को 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना था. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का किसी विषय के प्रश्न पत्र में SGPA और CGPA 5.6 से कम हो और सी ग्रेड प्राप्त किए हो. जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण (f-ग्रेड) हो. साथ ही पूर्व में आयोजित मिड सेमेस्टर टेस्ट, मौखिक, प्रायोगिक परीक्षा और पूर्व में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए अवसर दिया गया है.