ETV Bharat / state

इंदिरा नहर हादसा: लापता बच्चों के परिजनों ने सुनाई दर्द भरी दास्तां - पिकअप पलटी

नगराम थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही पिकअप पटवा खेड़ा गांव के पास नहर में पलट गई. बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. मोहनलालगंज के एसडीएम ने बताया कि पिकअप में सवार 29 लोगों में से 22 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि सात बच्चे अभी भी लापता हैं.

परिजनों से बात करते संवाददाता.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 7:08 PM IST


लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही पिकअप इंदिरा नहर में पलट गई. इस हादसे में अभी तक सात बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. बच्चों की तलाश को लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप का ड्राइवर नशे की हालत में था, जिस वजह से यह हादसा हुआ. आरोपी ड्राइवर अभी भी फरार है.

परिजनों से बात करते संवाददाता.

क्या हुआ
⦁ नगराम थाना क्षेत्र के पटवा खेड़ा गांव की इंदिरा नहर में अनियंत्रित होकर एक पिकअप पलट गई.
⦁ पिकअप में करीब तीन दर्जन लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
⦁ हादसे में अभी भी 7 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं.
⦁ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें 10 किलोमीटर की रेंज में राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
⦁ पिकअप में सवार लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
⦁ हादसे के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार चल रहा है.
⦁ वहीं लापता बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
⦁ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे.
⦁ उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को दिशा-निर्देश दिया और इसके बाद वापस लौट गए.

शादी समारोह से वापस आ रही पिकअप में 29 लोग सवार थे, जो इंदिरा नहर में जा गिरी. अभी भी सात बच्चे लापता हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. सिंचाई विभाग द्वारा नहर के पानी को भी डायवर्ट कर दिया गया है. कुछ देर में नहर का जलस्तर कम होने के बाद सर्च ऑपरेशन में आसानी होगी.
-सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम, मोहनलालगंज


लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही पिकअप इंदिरा नहर में पलट गई. इस हादसे में अभी तक सात बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. बच्चों की तलाश को लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप का ड्राइवर नशे की हालत में था, जिस वजह से यह हादसा हुआ. आरोपी ड्राइवर अभी भी फरार है.

परिजनों से बात करते संवाददाता.

क्या हुआ
⦁ नगराम थाना क्षेत्र के पटवा खेड़ा गांव की इंदिरा नहर में अनियंत्रित होकर एक पिकअप पलट गई.
⦁ पिकअप में करीब तीन दर्जन लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
⦁ हादसे में अभी भी 7 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं.
⦁ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें 10 किलोमीटर की रेंज में राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
⦁ पिकअप में सवार लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
⦁ हादसे के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार चल रहा है.
⦁ वहीं लापता बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
⦁ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे.
⦁ उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को दिशा-निर्देश दिया और इसके बाद वापस लौट गए.

शादी समारोह से वापस आ रही पिकअप में 29 लोग सवार थे, जो इंदिरा नहर में जा गिरी. अभी भी सात बच्चे लापता हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. सिंचाई विभाग द्वारा नहर के पानी को भी डायवर्ट कर दिया गया है. कुछ देर में नहर का जलस्तर कम होने के बाद सर्च ऑपरेशन में आसानी होगी.
-सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम, मोहनलालगंज

Intro:रात में शादी समारोह से लौट रही पिकअप नगराम थाना क्षेत्र के पटवा खेड़ा गांव के पास नहर में डूब गई जिसमें करीब 25 से 30 लोग सवार बताए जा रहे हैं। 7 बच्चे अभी भी लापता हैं जिनको एनडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम लगातार ढूंढने की कोशिश कर रही है।


Body:राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटवा खेड़ा गांव की इंदिरा नहर में सवारी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर जा गिरी। गाड़ी में करीब 3 दर्जन लोग सवार थे जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। 7 बच्चे अभी भी लापता है जिनके तलाश मैं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की कई टीमें 10 किलोमीटर की रेंज में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

पिकअप गाड़ी में सवार लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि ड्राइवर नशे में था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बादसे आरोपी ड्राइवर फरार है।

वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर आला अधिकारी मौजूद है। हादसे के बाद लखनऊ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व आईजी एस के भगत कथा एसएसपी कलानिधि नैथानी पहुंचे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को दिशा निर्देश देने के बाद वापस लौट गये।

बाइट-किसान वती (पीड़ित)
बाइट-बेला वती (पीड़ित)

मौके पर मौजूद एसडीएम मोहनलालगंज सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया की शादी समारोह से वापस आ रही पिकअप में 29 लोग सवार थे जो इंदिरा नहर में जा गिरी 7 बच्चे अभी भी लापता है एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है वहीं सिंचाई विभाग द्वारा नहर के पानी को भी डायवर्ट कर दिया गया है कुछ देर में नहर का जलस्तर कम होने के बाद सर्च ऑपरेशन में आसानी होगी।

बाइट- सूर्यकांत त्रिपाठी (मोहनलालगंज एसडीएम)
पीटीसी योगेश मिश्रा


Conclusion:शादी समारोह से लौट रही पिकअप इंदिरा नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें अभी तक 7 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं बच्चों की तलाश में लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप ड्रावर के नशे में होने की वजह से हादसा हुआ है। आरोपी ड्राइवर अभी भी फरार है।

योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998
Last Updated : Jun 20, 2019, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.