लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में ऑनलाइन कक्षा के दौरान शिक्षिका की तस्वीर को खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने आशियाना थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया है. ऑनलाइन कक्षा के दौरान शिक्षिका की तस्वीर को खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह लखनऊ पब्लिक स्कूल की शाखा साउथ सिटी रायबरेली रोड लखनऊ में कक्षा नवी एवं दसवीं की विज्ञान विषय की अध्यापिका है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हुए स्कूल प्रशासन के आदेश पर सभी क्लासेस ऑनलाइन ऐप के माध्यम से चल रही हैं. विगत दिनों से मैं भी प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास ले रही थी.
- ऑनलाइन कक्षा के दौरान शिक्षिका की तस्वीर को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामला.
- शिक्षिका ने आशियाना थाना क्षेत्र में दर्ज कराई एफआईआर.
दिनांक 21 अगस्त को ऑनलाइन क्लासेज के दौरान किसी छात्र द्वारा पढ़ाते हुए मेरी फोटो का स्क्रीनशॉट लिया गया. उस पर मेरे नाम के साथ आपत्तिजनक शब्द जोड़ते हुए यूजर आईडी बनाकर मेरी फोटो वायरल कर दी गई. जिस कारण अत्यधिक फोन कॉल आना आरंभ हो गए. एक कॉलर से पूछे जाने पर उसने अवगत कराया कि आपका नाम एवं नंबर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसकी सूचना मैंने तत्काल फोन के माध्यम से स्कूल प्रशासन को उपलब्ध कराई.
इस प्रकरण की शिकायत सहायक आयुक्त साइबर अपराध तथा सहायक आयुक्त महिला अपराध लखनऊ के कार्यालय में भी की गई. उपरोक्त शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर सेल एवं महिला अपराध द्वारा यह आदेशित किया गया कि संबंधित थाने में इस संबंध में जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. आशियाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.