लखनऊः इस बार एलयू में सत्र 2021-22 में 8 पीएचडी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं लिये जायेंगे. जिन पाठ्यक्रमों को बाहर रखा गया है उसमें मानव विज्ञान, डिफेंस स्टडीज, भूगोल, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन, वुमन स्टडीज, फाइन आर्ट्स और कमर्शियल आर्ट्स शामिल है. सीट उपलब्ध न होने की वजह से इस बार विश्वविद्यालय ने इन्हें प्रवेश प्रक्रिया से बाहर रखने का फैसला लिया है.
आवेदन प्रक्रिया शुरू
सत्र 2021-22 में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार यूनिवर्सिटी ने नियमित के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी की भी व्यवस्था लागू की है. पीएचडी के आवेदन फार्म का आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 2000 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही लिए जायेंगे.
ये है सीटों की संख्या
पीएचडी की 515 सीट पर प्रवेश लिए जायेंगे. इसमें 439 नियमित और 76 पार्ट टाइम पीएचडी की सीट शामिल है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रविवार को सीटों का विस्तृत ब्यौरा जारी किया गया है.