लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को उद्योग संगठनों ने भी सराहा है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का रोड मैप है. संगठन ने प्रदेश सरकार के राजस्व को लेकर चिंता भी जताई है.
इसे भी पढ़ें:- शादी समारोह में आतिशबाजी से बजाज बाइक शोरूम में लगी आग
उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास से समाज के कमजोर वर्ग की आर्थिक हालत में सुधार होगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी. इसका फायदा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा. युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने शिक्षु प्रोत्साहन योजना का एलान किया है. इसी तरह अटल आवासीय शिक्षा योजना और स्वास्थ्य सेवाओं पर किए जाने वाले खर्च का असर भी समाज के सर्वांगीण विकास के तौर पर दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि सरकार का सबसे ज्यादा फोकस प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के विकास के तौर पर दिखाई दिया है. देश में सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे और जेवर एयरपोर्ट के लिए सरकार ने दो-दो हजार करोड़ का प्रस्ताव किया है. महानगरों में मेट्रो योजनाओं के लिए भी धन की व्यवस्था की गई है. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर में जो सुधार होगा, उसका उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में फायदा मिलेगा.