प्रतापगढ़: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार चाहे जितने प्रयास कर ले, लेकिन प्रदेश में डॉक्टरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि डॉक्टर स्वयं सरकारी अस्पताल में मरीजों को देखना तक नहीं चाहते हैं. ताजा मामला जनपद प्रतापगढ़ में लालगंज ट्रामा सेंटर का है. सोमवार को यहां इलाज के लिए पहुंची एक बुजुर्ग महिला की अचानक मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ने गंभीर रूप से बीमार महिला को स्वीपर से इंजेक्शन लगवाया (Pharmacist injected patient with sweeper). इससे महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पैरामेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया.
दरअसल, पूरा मामला लालगंज ट्रामा सेंटर का है. जहां लालगंज कोतवाली के भटनी निवासी श्रीपाल सरोज के बेटे रवि कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा कि सोमवार को सुबह 7.30 बजे वह अपनी मां राजकुमारी को सांस लेने में दिक्कत होने पर ट्रामा सेंटर इलाज के लिए लेकर गया था. रवि का आरोप है कि वहां मौजूद मिले फार्मासिस्ट देवकुमार दुबे ने उसकी बीमार मां का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
रवि का आरोप है कि फार्मासिस्ट देवकुमार दुबे ने अस्पताल में मौजूद स्वीपर को भेजकर उसकी मां को इंजेक्शन लगवा दिया. आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही राजकुमारी की तबीयत और बिगड़ने लगी. आधे घंटे बाद राजकुमारी की मौत हो गई. मां की मौत से रवि चीखने चिल्लाने लगा. इसके बाद फार्मासिस्ट देवकुमार दुबे ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए धमकाया.
फार्मासिस्ट ने पीड़ित से कहा कि पूछताछ में उसे यह बताना पड़ेगा कि इंजेक्शन फार्मासिस्ट ने ही लगाया गया था. राजकुमारी की मौत को लेकर ट्रामा सेण्टर में घंटों हंगामा हुआ. मृतका के गांव के लोगों के साथ आसपास के लोग भी बड़ी संख्या मे एकत्रित हो गये. लोगों मे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त हो गया.
वहीं जानकारी मिलने पर दारोगा अनीस यादव फोर्स के साथ ट्रामा सेण्टर पहुंचे. इसके बाद किसी तरह से परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने तहरीर लेकर मृतका (Woman died in Pratapgarh) के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया. पोस्टमार्टम के लिए शव रवाना होने के बाद माहौल शांत हुआ. इस मामले को लेकर लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी