लखनऊ: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. इसका असर यह है कि अब जनता के सामने एक ही रास्ता है गाड़ी में डीजल-पेट्रोल डलवा कर गाड़ी चलाएं या फिर गाड़ी का खर्चा बचा कर घर की गृहस्थी चलाएं.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नई कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
- पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के असर फीलिंग स्टेशनों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने वालों के चेहरे पर नजर आया.
- डीजल की कीमत 65.34 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 73.65 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है.
- इसका असर जनता की जेब पर साफ तौर पर पड़ा है.
- खास तौर पर जिनकी आय कम है वह लोग इन कीमतों की बढ़ोतरी से प्रभावित हो रहे हैं.
- लोगों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकार की बढ़ोतरी के कदम से लोगों मे निराशा है. उनका कहना है कि अब गाड़ी चलाना मुमकिन नहीं है.