लखनऊ: शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 70.63 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आगरा में 70.80 रुपये, प्रयागराज में 71.23 रुपये, बलिया में 71.24 रुपये, चंदौली में 70.71 रुपये, देवरिया में 70.83 रुपये, फैजाबाद में 71.06 रुपये, गोरखपुर में 70.95 रुपये, झांसी में 70.56 रुपये, कानपुर में 70.56 रुपये, मथुरा में 70.56 रुपये, मेरठ में 70.70 रुपये, पीलीभीत में 70.01 रुपये, रायबरेली में 70.04 रुपये, सुलतानपुर में 71.87 रुपये, उन्नाव में 70.96 रुपये और वाराणसी में 71.29 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक पेट्रोल प्रति लीटर
7 जून 70.63
6 जून 70.68
5 जून 70.82
4 जून 70.82
3 जून 70.88
वहीं राजधानी में डीजल 64.15 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही आगरा में 64.04, प्रयागराज में 64.29, बलिया में 64.53, चंदौली में 64.14, देवरिया में 64.51, फैजाबाद में 64.76, गोरखपुर में 64.63, झांसी में 64.24, कानपुर में 64.24, मथुरा में 64.22, मेरठ में 64.38, पीलीभीत में 64.69, रायबरेली में 64.73, सुलतानपुर में 65.55, उन्नाव में 64.64 और वाराणसी में 64.98 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक डीजल प्रति लीटर
7 जून 64.15
6 जून 64.37
5 जून 64.68
4 जून 64.68
3 जून 64.85
लखनऊ में पेट्रोल के दाम 70 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर हैं. वहीं डीजल के दाम 64 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर है.