लखनऊ : पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा जबकि डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं आज राजधानी में पेट्रोल 70.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.90 रुपये प्रति लीटर है.
राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 70.38 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आसपास के जिले बिजनौर में 70.43 रुपये, बलरामपुर में 70.61 रुपये, इलाहाबाद में 70.84 रुपये, कानपुर 69.98 रुपये, मुजफ्फरनगर में 70.57 रुपये, आगरा 70.27 रुपये गोरखपुर में 70.53 रुपये, चंदौली में 70.43 रुपये, उन्नाव में 70.44 रुपये, बाराबंकी 70.67 रुपये, कौशाम्बी में 70.40 रुपये, फिरोजाबाद 70.32 रुपये, मैनपुरी 70.64 रुपये, मऊ में 70.56 रुपये, वाराणसी में 70.69 रुपये, मेरठ में 70.37 रुपये, मथुरा 70.15 रुपये, झांसी में 70.48 रुपये और पीलीभीत में 70.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम (प्रति लीटर)
12 फरवरी 70.04 रुपये
13 फरवरी 70.09 रुपये
14 फरवरी 70.15 रुपये
15 फरवरी 70.25 रुपये
16 फरवरी 70.38 रुपये
वहीं राजधानी में आज डीजल के दाम राजधानी में 64.90 रुपये प्रति लीटर हैं. साथ ही आसपास के जिलों देवरिया में 64.94 रुपये, इलाहाबाद में 65.42 रुपये, कानपुर में 64.58 रुपये, गोंडा में 65.03 रुपये, उन्नाव में 64.80 रुपये, बिजनौर में 65.01 रुपये, चंदौली में 64.86 रुपये, अलीगढ़ में 65.03 रुपये, मऊ में 65.15 रुपये, मुजफ्फरनगर में 65.03 रुपये, वाराणसी में 65.15 रुपये, महराजगंज 65.23 रुपये, मथुरा 64.71 रुपये और आगरा में 64.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में डीजल के दाम (प्रति लीटर)
12 फरवरी 63.59 रुपये
13 फरवरी 63.63 रुपये
14 फरवरी 64.68 रुपये
15 फरवरी 64.79 रुपये
16 फरवरी 64.90 रुपये