ETV Bharat / state

UP में आज से पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता, केंद्र के उत्पाद शुल्क घटाने के बाद योगी सरकार ने भी घटाया वैट

केंद्र सरकार के बाद अब योगी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 7 और डीजल पर 2 रुपये वैट कटौती की घोषणा की है. जिससे अब प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता मिलेगा. इसके पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 तो डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया था.

UP में आज से पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता.
UP में आज से पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता.
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 9:34 AM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार ने महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आ गई. अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी केंद्र के फैसले के बाद देर रात यूपी सरकार के स्तर पर लगने वाले टैक्स को घटाने का भी बड़ा फैसला किया है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किए जाने की जानकारी दी है. राज्य सरकार के स्तर पर पेट्रोल पर 7 रुपये व डीजल पर 2 रुपये वैट घटाया है. जिससे केंद्र के फैसले के बाद यूपी में पेट्रोल-डीजल और सस्ता मिलेगा. यानी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा.

केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये की कमी की थी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल 7 और डीजल पर 2 रुपये की कटौती की है. जिससे अब उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 17.74 रुपये प्रति लीटर वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लग रहा था. जिसे घटाकर राज्य सरकार ने 10.74 रुपये कर दिया है. इसी प्रकार डीजल पर 10.41 रुपये प्रति लीटर वैल्यू ऐडेड टैक्स वैट लगता था. जिसे अब 8.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो अब पेट्रोल ₹94.94 प्रति लीटर और डीजल ₹86.89 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा.

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा था. जिससे जनता काफी परेशान हो रही थी. केंद्र व प्रदेश सरकार का यह फैसला महंगाई के मद्देनजर जनता को राहत देने को लेकर लिया गया है. वहीं, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता की नाराजगी कम करने को लेकर यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.

इसे भी पढे़ं - Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आज भी बढ़ोतरी, जानें आज का रेट

लखनऊ: केंद्र सरकार ने महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आ गई. अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी केंद्र के फैसले के बाद देर रात यूपी सरकार के स्तर पर लगने वाले टैक्स को घटाने का भी बड़ा फैसला किया है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किए जाने की जानकारी दी है. राज्य सरकार के स्तर पर पेट्रोल पर 7 रुपये व डीजल पर 2 रुपये वैट घटाया है. जिससे केंद्र के फैसले के बाद यूपी में पेट्रोल-डीजल और सस्ता मिलेगा. यानी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा.

केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये की कमी की थी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल 7 और डीजल पर 2 रुपये की कटौती की है. जिससे अब उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 17.74 रुपये प्रति लीटर वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लग रहा था. जिसे घटाकर राज्य सरकार ने 10.74 रुपये कर दिया है. इसी प्रकार डीजल पर 10.41 रुपये प्रति लीटर वैल्यू ऐडेड टैक्स वैट लगता था. जिसे अब 8.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो अब पेट्रोल ₹94.94 प्रति लीटर और डीजल ₹86.89 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा.

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा था. जिससे जनता काफी परेशान हो रही थी. केंद्र व प्रदेश सरकार का यह फैसला महंगाई के मद्देनजर जनता को राहत देने को लेकर लिया गया है. वहीं, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता की नाराजगी कम करने को लेकर यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.

इसे भी पढे़ं - Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आज भी बढ़ोतरी, जानें आज का रेट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.