ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता दिवसः 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' - राष्ट्रीय जागरुकता रैली.

मतदाता दिवस.
मतदाता दिवस.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 9:30 PM IST

21:29 January 25

रंगोली प्रतियोगिता आयोजन में ब्लॉक फखरपुर और तेजवापुर रहा अव्वल

मतदाता दिवस.
रंगोली बना कर किया जागरूक.

बहराइचः मतदान के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में विकास खण्ड चित्तौरा, तेजवापुर, फखरपुर, रिसिया, हुजूरपुर और महसी के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में विकास खण्ड फखरपुर और तेजवापुर को प्रथम, हुजूरपुर और रिसिया को द्वितीय तथा महसी और चित्तौरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.  

प्रतिभाग करने वाले सभी विकास खण्डों की टीमों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय और मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी और अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे. 

21:29 January 25

मतदान दिवस को लोग पर्व के रूप में मनाएंगेः विधायक सौरभ श्रीवास्तव

मतदाता दिवस.
लोगों को शपथ दिलाते विधायक.

वाराणसीः कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के मंचन से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु लोगों को भावपूर्ण संदेश दिया.  

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गांव-गांव, कस्बा-कस्बा सहित तुरंत ग्राम सभाओं में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कराए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दो दशक में चुनाव प्रक्रिया में जबरदस्त सुधार आया है. जो क्रांतिकारी कदम है. बूथ कैपचरिंग बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में जागरूकता जितनी बढ़ेगी लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा.

19:57 January 25

मतदाता दिवस पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिलाई शपथ.

लखनऊः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई. साथ ही अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान जरूरी है के लिए लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि हम सब सरकारी अधिकारी/कर्मचारी हैं, लेकिन हम सभी मतदाता भी हैं. मतदाता के रूप में बहुत बड़ा अधिकार होता है.  

उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के मत से ही सरकार बनती है. ऐसी स्थिति में कितनी अच्छी सरकार बनेगी, यह इस पर निर्भर करता है कि मतदाता कितना जागरूक है. कितनी जिम्मेदारी से, कितनी समझदारी से, कितनी निष्पक्षता से, केवल मेरिट के आधार पर वोट करता है. बिना किसी प्रलोभन के, बिना किसी भय के, बिना जाति-धर्म के अपने मताधिकार का प्रयोग करता है.

19:33 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर DM ने मतदाताओं को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस.
डांस करते छात्र.

सीतापुर: जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज सहित जिले के सभी बूथों पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. साथ ही  मतदाताओं को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान मतदाता पंजीकरण एवं उससे जुड़े अनेक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों बीएलओ को सम्मानित किया गया. नए वोटरों को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए. इसके उपरान्त गौरी बाल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, आर.एम.पी इण्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज आदि विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. 

19:33 January 25

स्टाइल प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

मतदाता दिवस.
विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार.

लखनऊः मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर मतदाता जागरूकता स्टॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार, महावीर गर्ल्स डिग्री कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार अमीरुद्दौला इस्लामिया महाविद्यालय ने प्राप्त किया. मतदाता जागरूकता के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, स्लोगन निबंध लेखन आदि का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. राकेश द्विवेदी को राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया. मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण, वोटर्स लिस्ट पुनिरीक्षण, युवाओं की मतदान सक्रीय भागीदारी, सुगम मतदान , इलेक्टोरल लिटरेसी आदि कार्य किए गए.

19:22 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ, मिले पुरस्कार

मतदाता दिवस.
अधिकारियों और छात्रों को किया पुरस्कृत.

लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त रंजन कुमार उपस्थिति रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने प्रतिभाग किया. इस दौरान शपथ दिलाने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया.  

अधिकारियों और छात्र-छात्राओं को बांटे गए पुरस्कार  

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारियों/बीएलओ और छात्र छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए. इस दौरान एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2020 में मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता के लिए जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी, निर्वाचक नामावली प्रबंधन के लिए जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा और चुनाव प्रबंधन के लिए जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमरोहा उमेश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी का सामान्य श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया.

19:22 January 25

डीएम और एसपी की उपस्थिति में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

मतदाता दिवस.
कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं.

बहराइचः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया गया. इसके तहत लक्ष्य रखा गया कि जनपद के उन सभी नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किए जाएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हो. साथ ही शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए. इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई.

19:04 January 25

मतदाता दिवस पर मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

मतदाता दिवस.
बच्चों को किया गया पुरस्कृत.

कन्नौजः जिले में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जन जागरुकता रैली निकाली गई. साथ ही रंगोली, गीत, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही डीएम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को शपथ दिलाई. कहा कि मतदाता बनकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें. कहा कि एक-एक वोट बहुमूल्य है. इस मौके पर क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया. 

19:03 January 25

मतदाताओं को किया गया जागरूक

मतदाता दिवस.
रैली निकालते बच्चे और पुलिस प्रशासन.

सहारनपुरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल में पहुंचे उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई. उसके बाद उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकलने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली स्कूल प्रांगण से चलकर इंडस्ट्रियल स्टेट, रेलवे रोड, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी कॉलोनी होते हुए वापस स्कूल में पहुंची. दून वैली स्कूल की इस रैली में उप जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रकार की रैली का आयोजन बहुत आवश्यक है. स्कूल के चेयरमैन राज किशोर गुप्ता ने रैली निकालने पर सभी बच्चों को बधाई दी. 

18:53 January 25

मतदाता बनें सशक्त, सुरक्षित-सतर्क और जागरूक

मतदाता दिवस.
कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र.

आगराः जिले के सदर तहसील परिसर में चुनाव आयोग के निर्देश पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को मतदाताओं को लोकसभा और विधानसभा प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही मतदाता सूची की उपयोगिता को समझाते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम की थीम मतदाता बने सशक्त-सुरक्षित सतर्क और जागरूक रखी गई थी. र्यक्रम में आए सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने मतदाता दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान करने से अपनी इच्छा अनुसार सरकार चुन सकते हैं.

ये हुए सम्मनित  

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तीन विधानसभा के 6 बीएलओ सीचपाल को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य का प्रदर्शन करने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वार्ड 87 कैंटोनमेंट से शशि कुमार गौतम, तरुण प्रकाश शर्मा, वार्ड 88 आगरा दक्षिण से नागेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र कुमार, वार्ड 89 आगरा उत्तर से अनिल कुमार, रिचा पुरी सम्मानित हुए.

18:53 January 25

संक्षिप्त पुनरीक्षण में जुड़े 26 हजार नए मतदाता

मतदाता दिवस.
मतदाता दिवस पर लगे पोस्टर.

प्रयागराजः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक बनाने के लिए जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगाए गए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह तभी संभव है, जब 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. पिछले साल किए गए प्रयास और वर्ष के अंत में किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद एक जनवरी को प्रयागराज में 0.59 प्रतिशत नए मतदाता बने है.  

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह संख्या काफी अहम है. प्रयागराज के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को जोड़ने को लेकर के चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. बताया कि देश के नागरिकों को मतदाता बनाने और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो इसके लिए वर्ष भर पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जाता है.  चालू वर्ष में किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जनपद प्रयागराज में कुल 26 हजार नए मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. नए मतदाता जोड़ने के बाद अब जनपद में कुल 44 लाख 42 हजार मतदाताओं की संख्या है.

18:32 January 25

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल मनाया विश्व मतदाता दिवस

मतदाता दिवस.
मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकालते स्कूली छात्र.

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी डिग्री कॉलेज प्रांगण से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. साथ ही उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र और छात्राओं ने विभिन्न तरह के पोस्टर बनाए. इस रैली का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मतदाता जागरूकता रैली महाविधालय  प्रांगण से शुरू होकर आर्य समाज रॉड, मीनाक्षी चौक से होते हुए नुमाइश ग्राउंड पर समाप्त हुई.  

इस दौरान महाविधालय  प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने छात्र और छात्राओं को महिला सुरक्षा शपथ दिलाई. जिसमे छात्र और छात्राओं को बताया गया कि हम भारत के जिम्मेदार नागरिक हैं. हमें सैदेव बालिकाओं और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. उनके अधिकारों की सुरक्षा करनी चाहिए. महिलाओं को उनके विकास के लिए अवसर प्रदान करने चाहिए.

18:32 January 25

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूक रैली

मतदाता दिवस.
बच्चों ने निकाली रैली.

आगराः जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र अंतर्गत तहसील परिसर में राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर क्षेत्रीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने एकत्रित ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं, युवा वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के लिए शपथ शपथ दिलाई. साथ ही मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. हर वर्ष राष्ट्रीय मतदान दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. साथ ही मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है कि अपने मतदान का अधिक से अधिक संख्या में प्रयोग करें. 18 वर्ष की आयु के नए मतदाता आने वाले चुनावों में मतदान करेंगे और एक अच्छे प्रतिनिधि को चुनें जो देश और राज्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

17:57 January 25

मतदान का प्रयोग करें, समाज हित में योग्य का चुनाव करें

मतदाता दिवस.
रैली निकालते लोग.

बहराइचः समाज में हमेशा जागरूक रहने से ही एक बेहतर समाज का निर्माण होता है. वर्तमान दौर में मतदान एक अभिन्न हिस्सा है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रहित में योग्य व्यक्ति का चुनाव करें और देश को आगे बढ़ाने में अपना अभिन्न योगदान दें. यह बात मुख्य अतिथि और महाविद्यालय संस्थापक के पुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने कही.  

रिसिया के गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश को उन्नति देने के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर अमूल्य योगदान दें. कार्यक्रम के संचालक डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्राचीन काल से ही जागरूकता अभियान होता रहा है. उन्होंने ने एक कहानी के माध्यम से लोगों को चुनाव करने की सीख दी. 

17:57 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक

मतदाता दिवस.
नए वोटर को मतदाता पहचान पत्र देते जिलाधिकारी.

मऊः 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सोनी धापा मैदान में विभिन्न स्कूलों के छात्रों और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं जिलाधिकारी अमित बंसल ने शपथ दिलाई कि लोकतंत्र में सभी को मतदान करना है.  

रंगोली, भाषण और रैली के माध्यम से किया गया जागरूक  

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य केंद्र युवा मतदाता रहें. कॉलेज और स्कूल के छात्रों ने रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया गया. वहीं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की. विभिन्न रंगों से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई. छात्रों ने भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में मतदान करने की अपील की.

17:43 January 25

लोकतंत्र को मजबूत करने की आधारशिला मतदान

मतदाता दिवस
प्रतापगढ़ में लोगों को दिलाई मतदान करने की शपथ.

प्रतापगढ़ः जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, नेहरू युवा केन्द्र की शिवानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सेन्ट एन्थोनी इण्टर कॉलेज, संगम इण्टरनेशनल कॉलेज, न्यू एंजिल्स कॉलेज, मालती इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र के रूप में भारत देश विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 70 वर्ष पूर्व किया गया था. भारत निर्वाचन आयोग ने शुरूआत में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान आयोजित कराता था, लेकिन अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान का कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आधारशिला मतदान है. मतदान के समय गुण और अवगुण के आधार पर मतदान करना चाहिए. 

17:43 January 25

मतदाता जागरूकता रैली में दिखी संस्कृतिक झलक

मतदाता दिवस.
मतदान की शपथ लेते अधिकारी और टीचर.

देवरियाः 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके पूर्व मतदाता जागरुकता रैली एनसीसी और स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने राजकीय इंटर कॉलेज से ही निकाली गई. इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने रवाना किया. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता से जुड़े नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत किए. जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को वोटर पहचान पत्र भी दिया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया.

10 नए मतदाओं को दिया गया मतदाता पहचान पत्र  

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष अर्हता आयु पूर्ण करने वाले 10 नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया गया. इसमें राजन मद्धेशिया, आयूष, शिवम गुप्ता, किशन कुमार, पूजा प्रसाद, अंशु भारती, अंजनी साहनी, झगरु प्रसाद, गुड्डी, अंकित गोयल आदि शामिल हैं.

16:53 January 25

मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिलवाई गई शपथ

राष्ट्रीय जागरुकता रैली.
मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित.

कानपुर देहातः जिले में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी को निर्वाचन की शपथ दिलाई है. साथ ही नए मतदाताओं को नए मतदाता पहचान पत्र भी बांटे गए है. इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि आने वाले पंचायत चुनावों में नए मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.    

जिला मुख्यालय माती के ईको पार्क के सभागार कक्ष में भव्य तरीके से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.  

16:45 January 25

मतदाता दिवस के मौके पर छात्रों ने संस्कृत में ली शपथ

मतदाता दिवस.
संस्कृत में ली गई शपथ.

वाराणसी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को इस अभियान से जोड़कर ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर आने के लिए शपथ भी दिलवाई गई. वहीं इस मौके पर वाराणसी में एक अनूठा प्रयास दिखाई दिया. यहां एक संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने मतदाता दिवस के मौके पर संस्कृत में शपथ लेकर लोगों को संस्कृत भाषा और मतदान के प्रति जागरूक किया.  

16:43 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगोली कार्यक्रमों का आयोजन

मतदाता दिवस
मतदाता दिवस पर प्रस्तुति देती छात्राएं.

बुलंदशहरः 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी इन्टर कॉलेज के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंदर कुमार ने बच्चों की बनाई गई रंगोली का निरीक्षण करते हुए बधाई दी. साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया. 

राष्ट्रीय मतदान दिवस की शपथ दिलाई गई. जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई.

16:31 January 25

ग्रामीणों से की मतदान अवश्य करने की अपील

मतदाता जागरूकता दिवस.
आगरा में निकाली गई रैली.

आगराः बरहन थाना क्षेत्र स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई. क्षेत्राधिकारी ने तीसरे दिन शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही रैली निकाल मतदान करने की अपील.

16:10 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ.

लखनऊः निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ. राजधानी में भी मतदाता दिवस के मौके पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने विभिन्न मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर शपथ दिलाने के कार्यक्रम आयोजित किया गया. अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने की कोशिश की गई.  

सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भव्य समारोह का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया गया. साथ ही शपथ दिलाई गई. इस मौके पर उत्कृष्ट और सर्वोत्तम कार्य करने के लिए बीएलओ नेत्र बल्लभ पंत को सम्मानित किया गया. वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर के इंचार्ज आरके विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 171 लखनऊ विधानसभा पश्चिम में 2900 नए वोटर दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ मतदाता पहचान पत्रों में भी त्रुटियों का सुधार का कार्य भी लगातार किया जा रहा है.

15:50 January 25

देश में सुशासन की सरकार के लिए करें वोट

मतदाता दिवस.
प्रयागराज में मतदाता दिवस.

प्रयागराजः देश में अगर सुशासन की सरकार चाहिए तो, सभी मतदाताओं को अपना अधिकार जानना होगा. उसे मतदान पर्व के पर लेखा-जोखा करके अपना वोट करना होगा. भारत के संविधान में निहित वोट देने के अधिकार का पालन करना सभी नागरिकों का दायित्व है.  

यह बातें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दिया. 

15:39 January 25

निर्भीक होकर करें मतदान, बढ़ाएं लोकतंत्र की शान

राष्ट्रीय जागरुकता रैली.
राष्ट्रीय जागरुकता मतदात रैली में शामिल.

बहराइचः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को तहसील परिसर कैसरगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाताओं को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान की शपथ दिलाई गई. एसडीएम महेश कुमार कैथल ने राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज और हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और राजस्व कर्मचारियों ने तहसील परिसर से चिकित्सालय के गेट तक जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया. इसके पश्चात जीआईसी कैसरगंज की छात्राओं ने मतदान से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत किेए.

15:14 January 25

राष्ट्रीय जागरूकता मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

मतदाता दिवस.
मतदाता दिवस.

गोरखपुरः 11वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गोरखपुर में काफी उत्साह देखने को मिला. एक स्कूल में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई.

मंडलायुक्त ने तिरंगा बैलून आसमान में छोड़ कर मतदाता जगरूकता का उद्घाटन करते हुए कहा कि 2014 को गोरखपुर में 54% मतदान हुआ था. 2019 को जागरूक मतदाताओं में 60% से अधिक मतदान किया गया. आने वाले दिनों में नवयुवक जागरूक मतदाता और अधिक मतदान करेंगे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया. 

21:29 January 25

रंगोली प्रतियोगिता आयोजन में ब्लॉक फखरपुर और तेजवापुर रहा अव्वल

मतदाता दिवस.
रंगोली बना कर किया जागरूक.

बहराइचः मतदान के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में विकास खण्ड चित्तौरा, तेजवापुर, फखरपुर, रिसिया, हुजूरपुर और महसी के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में विकास खण्ड फखरपुर और तेजवापुर को प्रथम, हुजूरपुर और रिसिया को द्वितीय तथा महसी और चित्तौरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.  

प्रतिभाग करने वाले सभी विकास खण्डों की टीमों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय और मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी और अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे. 

21:29 January 25

मतदान दिवस को लोग पर्व के रूप में मनाएंगेः विधायक सौरभ श्रीवास्तव

मतदाता दिवस.
लोगों को शपथ दिलाते विधायक.

वाराणसीः कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के मंचन से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु लोगों को भावपूर्ण संदेश दिया.  

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गांव-गांव, कस्बा-कस्बा सहित तुरंत ग्राम सभाओं में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कराए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दो दशक में चुनाव प्रक्रिया में जबरदस्त सुधार आया है. जो क्रांतिकारी कदम है. बूथ कैपचरिंग बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में जागरूकता जितनी बढ़ेगी लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा.

19:57 January 25

मतदाता दिवस पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिलाई शपथ.

लखनऊः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई. साथ ही अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान जरूरी है के लिए लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि हम सब सरकारी अधिकारी/कर्मचारी हैं, लेकिन हम सभी मतदाता भी हैं. मतदाता के रूप में बहुत बड़ा अधिकार होता है.  

उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के मत से ही सरकार बनती है. ऐसी स्थिति में कितनी अच्छी सरकार बनेगी, यह इस पर निर्भर करता है कि मतदाता कितना जागरूक है. कितनी जिम्मेदारी से, कितनी समझदारी से, कितनी निष्पक्षता से, केवल मेरिट के आधार पर वोट करता है. बिना किसी प्रलोभन के, बिना किसी भय के, बिना जाति-धर्म के अपने मताधिकार का प्रयोग करता है.

19:33 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर DM ने मतदाताओं को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस.
डांस करते छात्र.

सीतापुर: जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज सहित जिले के सभी बूथों पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. साथ ही  मतदाताओं को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान मतदाता पंजीकरण एवं उससे जुड़े अनेक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों बीएलओ को सम्मानित किया गया. नए वोटरों को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए. इसके उपरान्त गौरी बाल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, आर.एम.पी इण्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज आदि विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. 

19:33 January 25

स्टाइल प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

मतदाता दिवस.
विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार.

लखनऊः मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर मतदाता जागरूकता स्टॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार, महावीर गर्ल्स डिग्री कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार अमीरुद्दौला इस्लामिया महाविद्यालय ने प्राप्त किया. मतदाता जागरूकता के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, स्लोगन निबंध लेखन आदि का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. राकेश द्विवेदी को राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया. मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण, वोटर्स लिस्ट पुनिरीक्षण, युवाओं की मतदान सक्रीय भागीदारी, सुगम मतदान , इलेक्टोरल लिटरेसी आदि कार्य किए गए.

19:22 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ, मिले पुरस्कार

मतदाता दिवस.
अधिकारियों और छात्रों को किया पुरस्कृत.

लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त रंजन कुमार उपस्थिति रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने प्रतिभाग किया. इस दौरान शपथ दिलाने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया.  

अधिकारियों और छात्र-छात्राओं को बांटे गए पुरस्कार  

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारियों/बीएलओ और छात्र छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए. इस दौरान एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2020 में मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता के लिए जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी, निर्वाचक नामावली प्रबंधन के लिए जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा और चुनाव प्रबंधन के लिए जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमरोहा उमेश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी का सामान्य श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया.

19:22 January 25

डीएम और एसपी की उपस्थिति में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

मतदाता दिवस.
कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं.

बहराइचः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया गया. इसके तहत लक्ष्य रखा गया कि जनपद के उन सभी नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किए जाएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हो. साथ ही शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए. इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई.

19:04 January 25

मतदाता दिवस पर मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

मतदाता दिवस.
बच्चों को किया गया पुरस्कृत.

कन्नौजः जिले में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जन जागरुकता रैली निकाली गई. साथ ही रंगोली, गीत, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही डीएम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को शपथ दिलाई. कहा कि मतदाता बनकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें. कहा कि एक-एक वोट बहुमूल्य है. इस मौके पर क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया. 

19:03 January 25

मतदाताओं को किया गया जागरूक

मतदाता दिवस.
रैली निकालते बच्चे और पुलिस प्रशासन.

सहारनपुरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल में पहुंचे उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई. उसके बाद उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकलने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली स्कूल प्रांगण से चलकर इंडस्ट्रियल स्टेट, रेलवे रोड, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी कॉलोनी होते हुए वापस स्कूल में पहुंची. दून वैली स्कूल की इस रैली में उप जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रकार की रैली का आयोजन बहुत आवश्यक है. स्कूल के चेयरमैन राज किशोर गुप्ता ने रैली निकालने पर सभी बच्चों को बधाई दी. 

18:53 January 25

मतदाता बनें सशक्त, सुरक्षित-सतर्क और जागरूक

मतदाता दिवस.
कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र.

आगराः जिले के सदर तहसील परिसर में चुनाव आयोग के निर्देश पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को मतदाताओं को लोकसभा और विधानसभा प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही मतदाता सूची की उपयोगिता को समझाते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम की थीम मतदाता बने सशक्त-सुरक्षित सतर्क और जागरूक रखी गई थी. र्यक्रम में आए सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने मतदाता दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान करने से अपनी इच्छा अनुसार सरकार चुन सकते हैं.

ये हुए सम्मनित  

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तीन विधानसभा के 6 बीएलओ सीचपाल को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य का प्रदर्शन करने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वार्ड 87 कैंटोनमेंट से शशि कुमार गौतम, तरुण प्रकाश शर्मा, वार्ड 88 आगरा दक्षिण से नागेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र कुमार, वार्ड 89 आगरा उत्तर से अनिल कुमार, रिचा पुरी सम्मानित हुए.

18:53 January 25

संक्षिप्त पुनरीक्षण में जुड़े 26 हजार नए मतदाता

मतदाता दिवस.
मतदाता दिवस पर लगे पोस्टर.

प्रयागराजः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक बनाने के लिए जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगाए गए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह तभी संभव है, जब 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. पिछले साल किए गए प्रयास और वर्ष के अंत में किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद एक जनवरी को प्रयागराज में 0.59 प्रतिशत नए मतदाता बने है.  

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह संख्या काफी अहम है. प्रयागराज के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को जोड़ने को लेकर के चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. बताया कि देश के नागरिकों को मतदाता बनाने और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो इसके लिए वर्ष भर पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जाता है.  चालू वर्ष में किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जनपद प्रयागराज में कुल 26 हजार नए मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. नए मतदाता जोड़ने के बाद अब जनपद में कुल 44 लाख 42 हजार मतदाताओं की संख्या है.

18:32 January 25

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल मनाया विश्व मतदाता दिवस

मतदाता दिवस.
मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकालते स्कूली छात्र.

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी डिग्री कॉलेज प्रांगण से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. साथ ही उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र और छात्राओं ने विभिन्न तरह के पोस्टर बनाए. इस रैली का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मतदाता जागरूकता रैली महाविधालय  प्रांगण से शुरू होकर आर्य समाज रॉड, मीनाक्षी चौक से होते हुए नुमाइश ग्राउंड पर समाप्त हुई.  

इस दौरान महाविधालय  प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने छात्र और छात्राओं को महिला सुरक्षा शपथ दिलाई. जिसमे छात्र और छात्राओं को बताया गया कि हम भारत के जिम्मेदार नागरिक हैं. हमें सैदेव बालिकाओं और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. उनके अधिकारों की सुरक्षा करनी चाहिए. महिलाओं को उनके विकास के लिए अवसर प्रदान करने चाहिए.

18:32 January 25

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूक रैली

मतदाता दिवस.
बच्चों ने निकाली रैली.

आगराः जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र अंतर्गत तहसील परिसर में राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर क्षेत्रीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने एकत्रित ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं, युवा वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के लिए शपथ शपथ दिलाई. साथ ही मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. हर वर्ष राष्ट्रीय मतदान दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. साथ ही मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है कि अपने मतदान का अधिक से अधिक संख्या में प्रयोग करें. 18 वर्ष की आयु के नए मतदाता आने वाले चुनावों में मतदान करेंगे और एक अच्छे प्रतिनिधि को चुनें जो देश और राज्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

17:57 January 25

मतदान का प्रयोग करें, समाज हित में योग्य का चुनाव करें

मतदाता दिवस.
रैली निकालते लोग.

बहराइचः समाज में हमेशा जागरूक रहने से ही एक बेहतर समाज का निर्माण होता है. वर्तमान दौर में मतदान एक अभिन्न हिस्सा है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रहित में योग्य व्यक्ति का चुनाव करें और देश को आगे बढ़ाने में अपना अभिन्न योगदान दें. यह बात मुख्य अतिथि और महाविद्यालय संस्थापक के पुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने कही.  

रिसिया के गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश को उन्नति देने के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर अमूल्य योगदान दें. कार्यक्रम के संचालक डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्राचीन काल से ही जागरूकता अभियान होता रहा है. उन्होंने ने एक कहानी के माध्यम से लोगों को चुनाव करने की सीख दी. 

17:57 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक

मतदाता दिवस.
नए वोटर को मतदाता पहचान पत्र देते जिलाधिकारी.

मऊः 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सोनी धापा मैदान में विभिन्न स्कूलों के छात्रों और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं जिलाधिकारी अमित बंसल ने शपथ दिलाई कि लोकतंत्र में सभी को मतदान करना है.  

रंगोली, भाषण और रैली के माध्यम से किया गया जागरूक  

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य केंद्र युवा मतदाता रहें. कॉलेज और स्कूल के छात्रों ने रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया गया. वहीं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की. विभिन्न रंगों से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई. छात्रों ने भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में मतदान करने की अपील की.

17:43 January 25

लोकतंत्र को मजबूत करने की आधारशिला मतदान

मतदाता दिवस
प्रतापगढ़ में लोगों को दिलाई मतदान करने की शपथ.

प्रतापगढ़ः जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, नेहरू युवा केन्द्र की शिवानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सेन्ट एन्थोनी इण्टर कॉलेज, संगम इण्टरनेशनल कॉलेज, न्यू एंजिल्स कॉलेज, मालती इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र के रूप में भारत देश विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 70 वर्ष पूर्व किया गया था. भारत निर्वाचन आयोग ने शुरूआत में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान आयोजित कराता था, लेकिन अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान का कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आधारशिला मतदान है. मतदान के समय गुण और अवगुण के आधार पर मतदान करना चाहिए. 

17:43 January 25

मतदाता जागरूकता रैली में दिखी संस्कृतिक झलक

मतदाता दिवस.
मतदान की शपथ लेते अधिकारी और टीचर.

देवरियाः 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके पूर्व मतदाता जागरुकता रैली एनसीसी और स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने राजकीय इंटर कॉलेज से ही निकाली गई. इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने रवाना किया. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता से जुड़े नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत किए. जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को वोटर पहचान पत्र भी दिया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया.

10 नए मतदाओं को दिया गया मतदाता पहचान पत्र  

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष अर्हता आयु पूर्ण करने वाले 10 नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया गया. इसमें राजन मद्धेशिया, आयूष, शिवम गुप्ता, किशन कुमार, पूजा प्रसाद, अंशु भारती, अंजनी साहनी, झगरु प्रसाद, गुड्डी, अंकित गोयल आदि शामिल हैं.

16:53 January 25

मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिलवाई गई शपथ

राष्ट्रीय जागरुकता रैली.
मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित.

कानपुर देहातः जिले में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी को निर्वाचन की शपथ दिलाई है. साथ ही नए मतदाताओं को नए मतदाता पहचान पत्र भी बांटे गए है. इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि आने वाले पंचायत चुनावों में नए मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.    

जिला मुख्यालय माती के ईको पार्क के सभागार कक्ष में भव्य तरीके से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.  

16:45 January 25

मतदाता दिवस के मौके पर छात्रों ने संस्कृत में ली शपथ

मतदाता दिवस.
संस्कृत में ली गई शपथ.

वाराणसी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को इस अभियान से जोड़कर ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर आने के लिए शपथ भी दिलवाई गई. वहीं इस मौके पर वाराणसी में एक अनूठा प्रयास दिखाई दिया. यहां एक संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने मतदाता दिवस के मौके पर संस्कृत में शपथ लेकर लोगों को संस्कृत भाषा और मतदान के प्रति जागरूक किया.  

16:43 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगोली कार्यक्रमों का आयोजन

मतदाता दिवस
मतदाता दिवस पर प्रस्तुति देती छात्राएं.

बुलंदशहरः 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी इन्टर कॉलेज के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंदर कुमार ने बच्चों की बनाई गई रंगोली का निरीक्षण करते हुए बधाई दी. साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया. 

राष्ट्रीय मतदान दिवस की शपथ दिलाई गई. जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई.

16:31 January 25

ग्रामीणों से की मतदान अवश्य करने की अपील

मतदाता जागरूकता दिवस.
आगरा में निकाली गई रैली.

आगराः बरहन थाना क्षेत्र स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई. क्षेत्राधिकारी ने तीसरे दिन शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही रैली निकाल मतदान करने की अपील.

16:10 January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ.

लखनऊः निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ. राजधानी में भी मतदाता दिवस के मौके पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने विभिन्न मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर शपथ दिलाने के कार्यक्रम आयोजित किया गया. अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने की कोशिश की गई.  

सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भव्य समारोह का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया गया. साथ ही शपथ दिलाई गई. इस मौके पर उत्कृष्ट और सर्वोत्तम कार्य करने के लिए बीएलओ नेत्र बल्लभ पंत को सम्मानित किया गया. वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर के इंचार्ज आरके विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 171 लखनऊ विधानसभा पश्चिम में 2900 नए वोटर दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ मतदाता पहचान पत्रों में भी त्रुटियों का सुधार का कार्य भी लगातार किया जा रहा है.

15:50 January 25

देश में सुशासन की सरकार के लिए करें वोट

मतदाता दिवस.
प्रयागराज में मतदाता दिवस.

प्रयागराजः देश में अगर सुशासन की सरकार चाहिए तो, सभी मतदाताओं को अपना अधिकार जानना होगा. उसे मतदान पर्व के पर लेखा-जोखा करके अपना वोट करना होगा. भारत के संविधान में निहित वोट देने के अधिकार का पालन करना सभी नागरिकों का दायित्व है.  

यह बातें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दिया. 

15:39 January 25

निर्भीक होकर करें मतदान, बढ़ाएं लोकतंत्र की शान

राष्ट्रीय जागरुकता रैली.
राष्ट्रीय जागरुकता मतदात रैली में शामिल.

बहराइचः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को तहसील परिसर कैसरगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाताओं को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान की शपथ दिलाई गई. एसडीएम महेश कुमार कैथल ने राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज और हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और राजस्व कर्मचारियों ने तहसील परिसर से चिकित्सालय के गेट तक जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया. इसके पश्चात जीआईसी कैसरगंज की छात्राओं ने मतदान से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत किेए.

15:14 January 25

राष्ट्रीय जागरूकता मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

मतदाता दिवस.
मतदाता दिवस.

गोरखपुरः 11वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गोरखपुर में काफी उत्साह देखने को मिला. एक स्कूल में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई.

मंडलायुक्त ने तिरंगा बैलून आसमान में छोड़ कर मतदाता जगरूकता का उद्घाटन करते हुए कहा कि 2014 को गोरखपुर में 54% मतदान हुआ था. 2019 को जागरूक मतदाताओं में 60% से अधिक मतदान किया गया. आने वाले दिनों में नवयुवक जागरूक मतदाता और अधिक मतदान करेंगे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया. 

Last Updated : Jan 25, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.