लखनऊ : एक तरफ जहां सरकार साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के एक अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मामला मोहनलालगंज विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां बरसात के मौसम में हर साल जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. लोगों का कहना है कि हम एक बीमारी का इलाज कराने अस्पताल जाते हैं, लेकिन इस जलजमाव और गंदगी से कई अन्य बीमारियों के होने का खतरा लगातार बना रहता है.
खास बातें
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जलजमाव और गंदगी का लगा अंबार.
- अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान.
जलजमाव के कारण अस्पताल परिसर के चारों तरफ गंदगी का अंबार है. बरसात के पानी का सही निकास नहीं होने से लोगों की दुकान और मकानों में पानी पहुंच जाता है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई है, लेकिन अब तक कोई भी ठोस कदम प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया है.
जब इस पूरे विषय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका से बात की गई तो उनका कहना है कि इस विषय में कई बार एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को लिखित तौर पर शिकायत की गई है, लेकिन अब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है.