ETV Bharat / state

फलों की लूट, मुंह मांगे दाम वसूल रहे दुकानदार

यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच फलों के दामों में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है. फलों की मांग बढ़ने से दुकानदार ग्राहकों से मुंह मांगी कीमत वसूल कर रहे हैं.

राजधानी में फलों के दाम बढ़े.
राजधानी में फलों के दाम बढ़े.
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी में फलों की बाजारों में लूट मची हुई है. फल की डिमांड बढ़ने से कारोबारी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. फुटकर दुकानदार लोगों से फलों की मुंह मांगी कीमत वसूल कर रहे हैं. संतरा, नींबू, अलूचा जैसे विटामिन सी वाले फलों की कीमत आसमान छू रही है. कीमत इतनी बढ़ गई है कि आम लोग फल नहीं खरीद पा रहे हैं.

राजधानी में फलों के दाम बढ़े.
राजधानी में फलों के दाम बढ़े.
कोरोना काल में फल बाजार में दुकानदारों की लूट
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विटामिन सी वाले फलों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. संक्रमण से बचने के लिए फलों की डिमांड बढ़ने से बाजार में कारोबारियों ने सस्ते दामों में बिकने वाले फलों की कीमतें बढ़ा दी हैं. फुटकर बाजारों में दुकानदार फल खरीदने आए लोगों से जमकर वसूली कर रहे हैं. खुलेआम लोगों से लूट की जा रही है. आपदा के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए गरीब लोग फलों को नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में लोग मायूस और बेबस दिखाई दे रहे हैं. फलों की कीमत में दो से तीन गुना रेट बढ़ाए जाने के बाद भी प्रशासन स्तर पर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें- एसीपी ने बांसफाटक फूल मंडी का किया निरीक्षण, भीड़ ने लगाने निर्देश


मंडी में सस्ते फुटकर बाजारों में लूट
लखनऊ शहर की बड़ी मंडियों में फलों की कीमत पहले की तरह बनी हुई है, जबकि फुटकर बाजारों में सस्ती कीमत में खरीदने वाले फलों को मुंह मांगे दामों में बेचा जा रहा है. मंडियों में संतरे की कीमत 40 से 50 प्रति 1 किलो है, जबकि बाजारों में इसे 160 रुपये तक बेचा जा रहा है.

एक नजर इन आंकड़ों पर

फलमंडी रेट (किलो)बाजार रेट (किलो)
संतरा 40-50 140-170
मुसम्मी40-50170-200
अनार 50-60 140-170
नींबू 90-100180-200
तरबूज 10 25-30
खरबूजा 10 40
अलूचा 200 500
कीवी
20 रुपये (पीस)50 रुपये (पीस)

पढ़ें- कृषि अनाज मंडी में भीड़ दे रही कोरोना को न्योता

लखनऊ: राजधानी में फलों की बाजारों में लूट मची हुई है. फल की डिमांड बढ़ने से कारोबारी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. फुटकर दुकानदार लोगों से फलों की मुंह मांगी कीमत वसूल कर रहे हैं. संतरा, नींबू, अलूचा जैसे विटामिन सी वाले फलों की कीमत आसमान छू रही है. कीमत इतनी बढ़ गई है कि आम लोग फल नहीं खरीद पा रहे हैं.

राजधानी में फलों के दाम बढ़े.
राजधानी में फलों के दाम बढ़े.
कोरोना काल में फल बाजार में दुकानदारों की लूट
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विटामिन सी वाले फलों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. संक्रमण से बचने के लिए फलों की डिमांड बढ़ने से बाजार में कारोबारियों ने सस्ते दामों में बिकने वाले फलों की कीमतें बढ़ा दी हैं. फुटकर बाजारों में दुकानदार फल खरीदने आए लोगों से जमकर वसूली कर रहे हैं. खुलेआम लोगों से लूट की जा रही है. आपदा के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए गरीब लोग फलों को नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में लोग मायूस और बेबस दिखाई दे रहे हैं. फलों की कीमत में दो से तीन गुना रेट बढ़ाए जाने के बाद भी प्रशासन स्तर पर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें- एसीपी ने बांसफाटक फूल मंडी का किया निरीक्षण, भीड़ ने लगाने निर्देश


मंडी में सस्ते फुटकर बाजारों में लूट
लखनऊ शहर की बड़ी मंडियों में फलों की कीमत पहले की तरह बनी हुई है, जबकि फुटकर बाजारों में सस्ती कीमत में खरीदने वाले फलों को मुंह मांगे दामों में बेचा जा रहा है. मंडियों में संतरे की कीमत 40 से 50 प्रति 1 किलो है, जबकि बाजारों में इसे 160 रुपये तक बेचा जा रहा है.

एक नजर इन आंकड़ों पर

फलमंडी रेट (किलो)बाजार रेट (किलो)
संतरा 40-50 140-170
मुसम्मी40-50170-200
अनार 50-60 140-170
नींबू 90-100180-200
तरबूज 10 25-30
खरबूजा 10 40
अलूचा 200 500
कीवी
20 रुपये (पीस)50 रुपये (पीस)

पढ़ें- कृषि अनाज मंडी में भीड़ दे रही कोरोना को न्योता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.