लखनऊ: पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार शाम पांच बजे देश के अलग अलग इलाकों में लोगों ने अपने घरों से ताली और थाली बजाकर उन लोगों का हौंसला अफजाई किया है, जो कोरोना से लड़ने में दिन रात लगे हुए हैं.
सहारनपुर में लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए आपात सेवा में लगे सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस, प्रशासन और मीडिया कर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए शाम पांच बजे थाली और ताली बजाई. मेरठ, हाथरस, मुरादाबाद और बिजनौर में भी शाम 5 बजे लोगों ने शंख, ताली और घंटी बजाकर कोरोना वायरस से बचा रहे लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: जनता कर्फ्यू के चलते पुलिस ने की लोगों से घर में रहने की अपील
मेरठ में लोगों ने बजाई ताली
मेरठ में लोगों ने जनता कर्फ्यू में पूरी तरह योगदान दिया और पूरे दिन अपने घरों में ही रहे. साथ ही पीएम मोदी के आह्वान पर ठीक पांच बजे लोग अपने घरों की बालकनी व छत पर आए और ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना से लड़ने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
सहारनपुर में लोगों ने जनता कर्फ्यू में दिया योगदान
देवबंद नगर में मोहल्ला यशोदा स्थित एक कॉलोनी में कॉलोनी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार शाम 5 बजे ढोलक, बर्तन में ताली बजाकर कोरोना के बचाव में लगे लोगों का अभिवादन किया और जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया अदा किया. उनका कहना है कि देश की रक्षा हेतु अगर प्रधानमंत्री इस जनता कर्फ्यू को आगे 15 दिन और भी बढ़ाए तो हम प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं और हर समय सरकार का साथ देंगे.
सहारनपुर में आयुष मंन्त्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मियों, मीडियाकर्मियों समेत आपातकाल में अपनी सेवा देने वाले लोगों के अभिवादन के लिए शंख बजाया है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर : लंबे रूट की ट्रेन से उतर रहे यात्रियों की हो रही थर्मल स्कैनिंग
हाथरस में लोगों ने ताली बजाकर किया समर्थन
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर हाथरस में शाम 5 बजे लोगों ने अपने खिड़की, दरवाजों पर खड़े होकर डॉक्टरों, पुलिसवालों, मीडियाकर्मियों, सफाईकर्मियों और होम डिलीवरी करने वालों का 5 मिनट तक आभार व्यक्त किया. सुबह से ही लोगों ने जनता कर्फ्यू में सहयोगा दिया. लोगों ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में देश की सेवा कर रहे लोगों के समर्थन में वह ताली बजा रहा हैं.
इसे भी पढ़ें:- जनता कर्फ्यू: हाथरस की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
मुरादाबाद में देश के हित में खड़े हैं लोग
जिले के नागफनी थाना क्षेत्र, नबाबपुर मोहल्ले में भी शाम पांच बजे लोग अपनी छतों, दरवाजों, बालकनी में खड़े होकर पांच मिनट तक शंखनाद करके ताली और थाली बजाया और चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का हौंसला अफजाई कर धन्यवाद कहा.
गृहणी रचना ने बताया कि पीएम ने 22 मार्च को देश की जनता से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी. हम देश के साथ हैं. अगर जनता कर्फ्यू बढ़ेगा तो भी हम देश के हित में लिए जाने वाले फैसले के समर्थन में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: विदेश से आए लोगों की सूचना मिलने से हड़कंप, घर के बाहर किया चस्पा
बिजनौर में पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
जिले के सभी नागरिकों ने जनता कर्फ्यू को लेकर देश हित में रविवार को अपने घर में रहे. जिला प्रशासन सहित सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान लोगों को जागरूक करते नजर आए. कोरोना को लेकर प्रशासन ने सभी से आह्वान किया कि वह अपने घरों में ही रहें. इमरजेंसी में जनता के साथ जिला प्रशासन और पुलिस है.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर में जनता कर्फ्यू का असर, लोग घरों में कैद, ट्रांसपोर्ट बंद