लखनऊ: राजधानी के तेलीबाग क्षेत्र में राम भरोसे इंटर कॉलेज की गली में काफी दिनों से जलभराव की समस्या चल रही है, जिसको लेकर लोगों ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया. लोगों ने नगर निगम जोन-8 का घेराव करने की कोशिश की. नगर निगम के आला अधिकारी समेत उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर चंदन पटेल मौके पर पुहंचे.
लोगों ने हाईवे किया जाम
दरअसल पूरा मामला तेलीबाग के राम भरोसे इंटर कॉलेज क्षेत्र का है. यहां जल निकासी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की है, लेकिन अब तक नगर निगम के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया. शनिवार को यहां के निवासी उग्र हो गए हैं और राजधानी लखनऊ से प्रयागराज को जोड़ने वाले हाईवे को जाम कर दिया.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
लोगों ने नगर निगम व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जलभराव का आश्वाशन देते हुए जाम को हटवाया. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
पानी की समस्या को लेकर लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. उनकी समस्या को देखते हुए स्थाई विकल्प ढूंढा जाएगा और जल्द ही उनको राहत मिलेगी.
-चंदन पटेल, एसडीएम, सरोजनी नगर