ETV Bharat / state

हैदराबाद कांड पर प्रदेश भर के लोगों में उबाल, सड़क पर उतरकर की फांसी की मांग - हैदराबाद सामुहिक दुष्कर्म-हत्या

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई रूह कंपा देने वाली वारदात के बाद गुस्साए लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने सड़क पर उतरकर आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि सभी आरोपियों को फांसी दी जाए.

etv bharat
हैदराबाद कांड पर लोगों का फूटा गुस्सा.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 1:34 PM IST

वाराणसी: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरा देश गुस्से में है. हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग हर तरफ हो रही है. इस क्रम में आज प्रदेश भर में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया. हत्यारों के खिलाफ कई संगठनों के कार्यकर्ता, समाजसेवी, छात्र-छात्रा आदि सड़क पर उतरकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ऐसे दरिंदों को तत्काल फांसी होनी चाहिए.

एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन.

वाराणसी में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी ने तेलंगाना सरकार का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि जिस तरह से दो दिन से ढीला रवैया अपनाकर सरकार इस मामले में सुस्त पड़ी हुई है, उसे जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट का निर्माण कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है. आरोपियों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढें- हैदराबाद कांड के दोषियों को जीने का कोई हक नहीं, दी जाए फांसी: मेनका गांधी

बीएचयू के छात्र-छात्रओं में उबाल
हैदराबाद में हुए दुखद घटना से पूरा देश आहत है. ऐसे में जहां सोशल मीडिया पर जम के युवा वर्ग और छात्र-छात्राएं अपनी बात रख रहे हैं. वहीं सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीएचयू के सिंह गेट पर छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कब तक लड़कियों के साथ अत्याचार होता रहेगा. ऐसी घटना सुनकर रूह कांप जाती है.

हाथरस में उठी आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग.

हाथरस में तेलंगाना सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की और एसडीएम व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. छात्र-छात्राओं ने तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान की निंदा की.

ये भी पढें- लोकतंत्र में जब सरकार जिद पर हो तब आंदोलन ही एक मात्र होता है रास्ता: अजय कुमार लल्लू

शामली में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में आक्रोश
शामली जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में हुई वारदात पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों का पुतला दहन किया. महिला डाक्टर से हैवानियत कर हत्या करने वालों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई. इस दौरान राष्ट्रपति से मांग की गई कि आरोपियों को जनता के हवाला कर दिया जाए, जनता स्वयं ही इंसाफ कर लेगी.

सड़क पर उतरे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता.

अलीगढ़ में लोगों का फूटा गुस्सा
हैदराबाद में सामुहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर निर्मम हत्याकांड को लेकर पूरे देश में उबाल आ गया है. अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर तस्वीर महल से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों के हाथों में स्लोगन लिखे हुए बैनर थे, जो आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा.

वाराणसी: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरा देश गुस्से में है. हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग हर तरफ हो रही है. इस क्रम में आज प्रदेश भर में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया. हत्यारों के खिलाफ कई संगठनों के कार्यकर्ता, समाजसेवी, छात्र-छात्रा आदि सड़क पर उतरकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ऐसे दरिंदों को तत्काल फांसी होनी चाहिए.

एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन.

वाराणसी में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी ने तेलंगाना सरकार का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि जिस तरह से दो दिन से ढीला रवैया अपनाकर सरकार इस मामले में सुस्त पड़ी हुई है, उसे जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट का निर्माण कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है. आरोपियों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढें- हैदराबाद कांड के दोषियों को जीने का कोई हक नहीं, दी जाए फांसी: मेनका गांधी

बीएचयू के छात्र-छात्रओं में उबाल
हैदराबाद में हुए दुखद घटना से पूरा देश आहत है. ऐसे में जहां सोशल मीडिया पर जम के युवा वर्ग और छात्र-छात्राएं अपनी बात रख रहे हैं. वहीं सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीएचयू के सिंह गेट पर छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कब तक लड़कियों के साथ अत्याचार होता रहेगा. ऐसी घटना सुनकर रूह कांप जाती है.

हाथरस में उठी आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग.

हाथरस में तेलंगाना सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की और एसडीएम व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. छात्र-छात्राओं ने तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान की निंदा की.

ये भी पढें- लोकतंत्र में जब सरकार जिद पर हो तब आंदोलन ही एक मात्र होता है रास्ता: अजय कुमार लल्लू

शामली में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में आक्रोश
शामली जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में हुई वारदात पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों का पुतला दहन किया. महिला डाक्टर से हैवानियत कर हत्या करने वालों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई. इस दौरान राष्ट्रपति से मांग की गई कि आरोपियों को जनता के हवाला कर दिया जाए, जनता स्वयं ही इंसाफ कर लेगी.

सड़क पर उतरे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता.

अलीगढ़ में लोगों का फूटा गुस्सा
हैदराबाद में सामुहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर निर्मम हत्याकांड को लेकर पूरे देश में उबाल आ गया है. अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर तस्वीर महल से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों के हाथों में स्लोगन लिखे हुए बैनर थे, जो आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा.

Intro:एंकर-हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने बांग्ला डिग्री कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एसडीएम व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है lBody:विओ-दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में बांग्ला डिग्री कॉलेज के सामने एकत्रित होकर हैदराबाद में वैनिटी महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं जिंदा जलाकर की गई हत्या की भर्त्सना की व तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान की निंदा की है कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम सदर नीतीश कुमार व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि यह विषय अत्यंत चिंतनीय है कि एक महिला जो कि किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी जाए ऐसे लोगों को समाज में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए सरकार इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाए l
जब इस मामले में सीओ सिटी राम शब्द यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में इन लोगों ने ज्ञापन दिया है हम लोग इस ज्ञापन को आगे बढ़ाएंगे l

बाइट-राम शब्द यादव -सीओ सिटी हाथरस l
बाइट-गौरव शर्मा -जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस l
Conclusion:हाथरस के बांग्ला डिग्री कॉलेज के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया वही एसडीएम सदर व सीओ सिटी को मामले में कठोर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.