बुलंदशहर: जिले में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित शहीद चौक पर एकत्रित हुए किसानों ने मशाल जुलूस निकालकर भावभीनी नम आंखों से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
भारतीय किसान यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में देश के वीर जवान शहीद हुए थे, जिनकी याद में आज मशाल जुलूस के साथ वीर जवान अमर रहे के नारे देते हुए जुलूस निकाला गया है. किसानों ने कहा कि दो साल पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनको नमन करते हुए यह मशाल जुलूस निकाला गया है. हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. यह देश उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगा. उन शहीद वीर सपूतों को हम हमेशा याद रखेंगे.