ETV Bharat / state

पुलवामा के शहीदों को नमन, दी गई श्रद्धांजलि - barabanki news

पुलवामा के शहीदों को नमन
पुलवामा के शहीदों को नमन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:49 PM IST

22:42 February 14

बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

बुलंदशहर: जिले में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित शहीद चौक पर एकत्रित हुए किसानों ने मशाल जुलूस निकालकर भावभीनी नम आंखों से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय किसान यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस 
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में देश के वीर जवान शहीद हुए थे, जिनकी याद में आज मशाल जुलूस के साथ वीर जवान अमर रहे के नारे देते हुए जुलूस निकाला गया है. किसानों ने कहा कि दो साल पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनको नमन करते हुए यह मशाल जुलूस निकाला गया है. हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. यह देश उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगा. उन शहीद वीर सपूतों को हम हमेशा याद रखेंगे.

22:35 February 14

गंगा आरती में पुलवामा के शहीदों के लिए रखा गया मौन

गंगा आरती में पुलवामा के शहीदों के लिए रखा गया मौन.
गंगा आरती में पुलवामा के शहीदों के लिए रखा गया मौन.

वाराणसी: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की दूसरी बरसी पर दैनिक गंगा आरती में दो मिनट का मौन रखा गया. आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर जहां पूरा देश देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है तो वहीं काशी के मोक्षदायिनी मां गंगा की आरती के दौरान शहीदों को नमन किया गया. गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों ने दशाश्वमेध घाट पर मौन रखकर सीआरपीएफ के शहीद 42 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगे. भारत माता की जय के नारों से पूरा दशाश्वमेध घाट गूंज उठा. 

गंगा आरती में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने वीर सपूतों को नमन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. गंगा सेवा निधि संस्था के सचिव हनुमान यादव ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ काफिले पर हुआ आतंकी हमला पूरे देश के लिए बड़ी क्षति थी. उस घटना में शहीद हुए जवानों को हम नमन कर रहे हैं और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया है.

22:28 February 14

कैंडल मार्च निकाल किसानों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकाल किसानों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.
कैंडल मार्च निकाल किसानों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

बाराबंकी: पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में बाराबंकी के किसानों ने कैंडल मार्च निकाला. शहर के छाया चौराहे पर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास से शुरू हुआ ये मार्च शहीद उद्यान पर जाकर समाप्त हुआ, जहां शहीद स्मारक पर इन किसानों ने कैंडल लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

22:21 February 14

शहीदों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

शहीदों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च.
शहीदों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा जॉगर्स पार्क के पास रविवार रात 9:00 बजे युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को याद किया गया. इस कैंडल मार्च में युवाओं के साथ-साथ युवतियां भी शामिल रहीं. कैंडल मार्च निकाल रहे युवाओं ने बताया कि आज वह कैंडल मार्च निकालकर देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर रहे हैं. आज का दिन वह काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. वहीं युवाओं ने बताया कि इस दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेना चाहिए, जिससे इस दिन देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद किया जा सके.

22:08 February 14

किसान एकता संघ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

किसान एकता संघ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
किसान एकता संघ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

बरेली: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान एकता संघ ने गांधी जी की प्रतिमा पर कैंडल लगाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों एवं किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसान आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

किसान एकता संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों के साथ-साथ किसान कानून के विरोध में अपनी जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी. किसान नेता डॉ. रवि नागर का कहना था इस देश की सुरक्षा देश के वीर सपूतों के हवाले है. वहीं किसान पिछले दो-तीन महीनों से अपने हक की लड़ाई सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रहकर लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता में चूर है.

21:59 February 14

शामली में मुस्लिम समाज ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शामली में मुस्लिम समाज ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
शामली में मुस्लिम समाज ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

शामली: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आज पूरा देश 42 वीर जवानों की शहादत को याद कर रहा है. शामली में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर के नेतृत्व में वीर अब्दुल हमीद स्मारक पर एकत्र होकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान को जमकर कोसा.

श्रद्धांजलि सभा में मुस्लिम समाज की प्रमुख धार्मिक संस्था जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना साजिद कासमी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए वीर अब्दुल हमीद स्मारक पर जमा हुए हैं. उन्होंने बताया कि हम हिंदुस्तान के दुश्मन पाकिस्तान को यह कहना चाहते हैं कि दुश्मन ताकतें चाहे जितना भी जोर लगा लें, लेकिन अमन पसंद हिंदुस्तान किसी के आगे झुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को बांटने की कोशिशें करते हैं, उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि यहां का बच्चा-बच्चा देश के लिए मर मिटने को तैयार है.

21:50 February 14

लखनऊ में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च.
लखनऊ में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च.

लखनऊ: रविवार को युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन पॉलीटेक्निक चौराहे से लोहिया पार्क तक किया गया. इस मौके पर केंद्र सरकार से इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई. गौरतलब है कि देश में पैरामिलिट्री फोर्स के शहीद जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है. यह सम्मान केवल तीनों सेनाओं के जवानों को मिलता है.

युवा शक्ति संगठन का कहना था कि आज हमले की दूसरी बरसी है, लेकिन मोदी सरकार ने अभी तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूचना के अधिकार कानून के तहत जवानों को शहीद का दर्जा दिया गया या नहीं, इस पर भी किसी प्रकार का जवाब सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. देश के भीतर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हों या कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र हों, हर जगह पैरामिलिट्री फोर्स का योगदान बड़े पैमाने पर देश की सुरक्षा में होता है. इस लिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.

21:39 February 14

पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित रही प्रसिद्ध गंगा आरती

पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित रही प्रसिद्ध गंगा आरती.
पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित रही प्रसिद्ध गंगा आरती.

वाराणसी: काशी के अस्सी घाट पर संध्याकालीन होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती दो वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित रही. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. 

अस्सी घाट पर जय मां गंगा समिति के तत्वावधान में होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती में जवानों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर आज की आरती उन्हें समर्पित की गई. जय मां गंगा सेवा समिति ने गंगा पूजन के बाद शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती प्रारंभ की. करीब 501 दीपक वहां आए सभी भक्तों ने हाथों में लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. इसके बाद दीपों को मां गंगा में प्रवाहित किया गया.

21:32 February 14

फिरोजाबाद में पुलवामा के शहीदों की याद में जलाए गए दीप

फिरोजाबाद में पुलवामा के शहीदों की याद में जलाए गए दीप.
फिरोजाबाद में पुलवामा के शहीदों की याद में जलाए गए दीप.

फिरोजाबाद: 14 फरवरी साल 2019 को आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए थे. फिरोजाबाद के लोगों ने भारत माता पार्क में दीपदान कर इन शहीदों को नमन किया और कहा कि इन शहीदों की यादें हमेशा उनके दिलों में रहेंगी.

बता दें कि रविवार को फिरोजाबाद जिले में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर कई सामाजिक संगठन आगे आये और उन्होंने पुलवामा में जो सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही भारत माता पार्क में दीप जलाए.

21:25 February 14

हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

आगरा: हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर वैलेंटाइन डे को पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाया. दो साल पहले 14 फरवरी को आज के ही दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 42 जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे. हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.  

आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और उनके दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत माता के शहीद सपूतों की याद में स्मारक पर कैंडल जलाई और भारत माता की जय के नारे लगाकर श्रद्धांजलि भी दी. मनोज अग्रवाल ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत की याद में पिछले साल और इस साल भी शहीदी दिवस मनाया जा रहा है.

मनोज अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश का युवा शहीदों के बलिदान को भूलता जा रहा है, जो जवान हमारे देश के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर गए, उन्हें युवा याद भी नहीं कर रहा है. आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में उन्हें शहीदी दिवस मनाना चाहिए, लेकिन वहीं दूसरी तरफ देश के युवा पाश्चात्य सभ्यता के त्योहार वैलेंटाइन डे में गुम हो गए हैं.

21:15 February 14

प्रतापगढ़ में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़ में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.
प्रतापगढ़ में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

प्रतापगढ़: जिले के लक्ष्मणपुर के देवली में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. सर्वोदय विद्या निकेतन एवं युवा शक्ति सेवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित कैंडल मार्च की शुरुआत देवली से हुई और साहबगंज बाजार पर खत्म हुई. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर एवं शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया. 

इस दौरान सर्वोदय विद्या निकेतन संस्थान के प्रबंधक गोविंद नारायण पाण्डेय ने कहा कि जिस तरीके से आतंकवादियों ने धोखे से पुलवामा में कायराना हरकत की थी, वह माफी लायक नहीं है और न ही इस घटना को कभी भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को देश के कई इलाकों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन हम सभी देशवासियों संग सरकार से निवेदन करते हैं कि इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में नहीं बल्कि शहादत दिवस के रूप में मनाया जाए. 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सौरभ सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद देश और समाज दोनों का दुश्मन है. इससे पूरे देश को मिलकर लड़ना होगा. हम सभी देश के वीर शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकते हैं.

21:09 February 14

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि.
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि.

देवरिया: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विन्देश पाण्डेय ने कहा कि पुलवामा के वीर शहीदों के अदम्य साहस, वीरता व शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा. हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्त्र बलिदान करने वाले वीर जवानों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. देश इन जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा. पूरे राष्ट्र को शहीद जवानों की बहादुरी पर गर्व है. जवानों के बलिदान को देश सदियों तक याद रखेगा.

21:00 February 14

पुलवामा के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

पुलवामा के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा.
पुलवामा के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा.

प्रयागराज: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को प्रयागराज में छात्रों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही तिरंगा यात्रा निकालकर वीर शहीदों को सलामी दी गई. कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज से लेकर सुभाष चौराहे तक छात्रों के द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

तिरंगा यात्रा मेडिकल कॉलेज, सीएबी, हनुमान मंदिर और बस अड्डे होते हुए सुभाष चौराहे से वापस होकर कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में समाप्त हुई. यात्रा के दौरान शामिल छात्र-छात्राओं ने देश की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए जन-जन से अपील की कि सभी देश के वीर सैनिकों का सम्मान करें.

20:53 February 14

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्रसंघ बहाली का आंदोलन 208वें दिन भी जारी रहा. रविवार को अनशन स्थल पर पुलवामा हमले की बरसी पर वीर शहीदों को याद किया गया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता दुर्गेश प्रताप सिंह व हरेन्द्र यादव ने कहा कि आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले में घुसकर विस्फोटक से लदी कार टकरा दी थी. इसके बाद सीआरपीएफ की बस में धमाका हो गया था. इस हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे.

19:41 February 14

बागपत में काली पट्टी बांध कर निकाला कैंडल मार्च

कैंडल मार्च निकालते किसान नेता.
कैंडल मार्च निकालते किसान नेता.

बागपत: जिले के बड़ौत शहर में किसान नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर कैंडल मार्च निकाला और अपना विरोध जताया. इस दौरान किसान नेताओं ने पुलवामा में शहिद हुए जवानों को याद किया. किसान नेताओं ने बड़ौत बाजार से होकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और प्रतिमा के सामने कैंडल लगाई.

22:42 February 14

बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

बुलंदशहर: जिले में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित शहीद चौक पर एकत्रित हुए किसानों ने मशाल जुलूस निकालकर भावभीनी नम आंखों से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय किसान यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस 
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में देश के वीर जवान शहीद हुए थे, जिनकी याद में आज मशाल जुलूस के साथ वीर जवान अमर रहे के नारे देते हुए जुलूस निकाला गया है. किसानों ने कहा कि दो साल पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनको नमन करते हुए यह मशाल जुलूस निकाला गया है. हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. यह देश उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगा. उन शहीद वीर सपूतों को हम हमेशा याद रखेंगे.

22:35 February 14

गंगा आरती में पुलवामा के शहीदों के लिए रखा गया मौन

गंगा आरती में पुलवामा के शहीदों के लिए रखा गया मौन.
गंगा आरती में पुलवामा के शहीदों के लिए रखा गया मौन.

वाराणसी: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की दूसरी बरसी पर दैनिक गंगा आरती में दो मिनट का मौन रखा गया. आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर जहां पूरा देश देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है तो वहीं काशी के मोक्षदायिनी मां गंगा की आरती के दौरान शहीदों को नमन किया गया. गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों ने दशाश्वमेध घाट पर मौन रखकर सीआरपीएफ के शहीद 42 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगे. भारत माता की जय के नारों से पूरा दशाश्वमेध घाट गूंज उठा. 

गंगा आरती में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने वीर सपूतों को नमन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. गंगा सेवा निधि संस्था के सचिव हनुमान यादव ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ काफिले पर हुआ आतंकी हमला पूरे देश के लिए बड़ी क्षति थी. उस घटना में शहीद हुए जवानों को हम नमन कर रहे हैं और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया है.

22:28 February 14

कैंडल मार्च निकाल किसानों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकाल किसानों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.
कैंडल मार्च निकाल किसानों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

बाराबंकी: पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में बाराबंकी के किसानों ने कैंडल मार्च निकाला. शहर के छाया चौराहे पर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास से शुरू हुआ ये मार्च शहीद उद्यान पर जाकर समाप्त हुआ, जहां शहीद स्मारक पर इन किसानों ने कैंडल लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

22:21 February 14

शहीदों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

शहीदों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च.
शहीदों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा जॉगर्स पार्क के पास रविवार रात 9:00 बजे युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को याद किया गया. इस कैंडल मार्च में युवाओं के साथ-साथ युवतियां भी शामिल रहीं. कैंडल मार्च निकाल रहे युवाओं ने बताया कि आज वह कैंडल मार्च निकालकर देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर रहे हैं. आज का दिन वह काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. वहीं युवाओं ने बताया कि इस दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेना चाहिए, जिससे इस दिन देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद किया जा सके.

22:08 February 14

किसान एकता संघ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

किसान एकता संघ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
किसान एकता संघ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

बरेली: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान एकता संघ ने गांधी जी की प्रतिमा पर कैंडल लगाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों एवं किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसान आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

किसान एकता संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों के साथ-साथ किसान कानून के विरोध में अपनी जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी. किसान नेता डॉ. रवि नागर का कहना था इस देश की सुरक्षा देश के वीर सपूतों के हवाले है. वहीं किसान पिछले दो-तीन महीनों से अपने हक की लड़ाई सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रहकर लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता में चूर है.

21:59 February 14

शामली में मुस्लिम समाज ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शामली में मुस्लिम समाज ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
शामली में मुस्लिम समाज ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

शामली: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आज पूरा देश 42 वीर जवानों की शहादत को याद कर रहा है. शामली में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर के नेतृत्व में वीर अब्दुल हमीद स्मारक पर एकत्र होकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान को जमकर कोसा.

श्रद्धांजलि सभा में मुस्लिम समाज की प्रमुख धार्मिक संस्था जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना साजिद कासमी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए वीर अब्दुल हमीद स्मारक पर जमा हुए हैं. उन्होंने बताया कि हम हिंदुस्तान के दुश्मन पाकिस्तान को यह कहना चाहते हैं कि दुश्मन ताकतें चाहे जितना भी जोर लगा लें, लेकिन अमन पसंद हिंदुस्तान किसी के आगे झुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को बांटने की कोशिशें करते हैं, उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि यहां का बच्चा-बच्चा देश के लिए मर मिटने को तैयार है.

21:50 February 14

लखनऊ में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च.
लखनऊ में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च.

लखनऊ: रविवार को युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन पॉलीटेक्निक चौराहे से लोहिया पार्क तक किया गया. इस मौके पर केंद्र सरकार से इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई. गौरतलब है कि देश में पैरामिलिट्री फोर्स के शहीद जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है. यह सम्मान केवल तीनों सेनाओं के जवानों को मिलता है.

युवा शक्ति संगठन का कहना था कि आज हमले की दूसरी बरसी है, लेकिन मोदी सरकार ने अभी तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूचना के अधिकार कानून के तहत जवानों को शहीद का दर्जा दिया गया या नहीं, इस पर भी किसी प्रकार का जवाब सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. देश के भीतर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हों या कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र हों, हर जगह पैरामिलिट्री फोर्स का योगदान बड़े पैमाने पर देश की सुरक्षा में होता है. इस लिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.

21:39 February 14

पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित रही प्रसिद्ध गंगा आरती

पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित रही प्रसिद्ध गंगा आरती.
पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित रही प्रसिद्ध गंगा आरती.

वाराणसी: काशी के अस्सी घाट पर संध्याकालीन होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती दो वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित रही. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. 

अस्सी घाट पर जय मां गंगा समिति के तत्वावधान में होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती में जवानों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर आज की आरती उन्हें समर्पित की गई. जय मां गंगा सेवा समिति ने गंगा पूजन के बाद शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती प्रारंभ की. करीब 501 दीपक वहां आए सभी भक्तों ने हाथों में लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. इसके बाद दीपों को मां गंगा में प्रवाहित किया गया.

21:32 February 14

फिरोजाबाद में पुलवामा के शहीदों की याद में जलाए गए दीप

फिरोजाबाद में पुलवामा के शहीदों की याद में जलाए गए दीप.
फिरोजाबाद में पुलवामा के शहीदों की याद में जलाए गए दीप.

फिरोजाबाद: 14 फरवरी साल 2019 को आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए थे. फिरोजाबाद के लोगों ने भारत माता पार्क में दीपदान कर इन शहीदों को नमन किया और कहा कि इन शहीदों की यादें हमेशा उनके दिलों में रहेंगी.

बता दें कि रविवार को फिरोजाबाद जिले में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर कई सामाजिक संगठन आगे आये और उन्होंने पुलवामा में जो सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही भारत माता पार्क में दीप जलाए.

21:25 February 14

हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

आगरा: हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर वैलेंटाइन डे को पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाया. दो साल पहले 14 फरवरी को आज के ही दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 42 जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे. हिंदू कल्याण महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.  

आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और उनके दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत माता के शहीद सपूतों की याद में स्मारक पर कैंडल जलाई और भारत माता की जय के नारे लगाकर श्रद्धांजलि भी दी. मनोज अग्रवाल ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत की याद में पिछले साल और इस साल भी शहीदी दिवस मनाया जा रहा है.

मनोज अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश का युवा शहीदों के बलिदान को भूलता जा रहा है, जो जवान हमारे देश के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर गए, उन्हें युवा याद भी नहीं कर रहा है. आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में उन्हें शहीदी दिवस मनाना चाहिए, लेकिन वहीं दूसरी तरफ देश के युवा पाश्चात्य सभ्यता के त्योहार वैलेंटाइन डे में गुम हो गए हैं.

21:15 February 14

प्रतापगढ़ में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़ में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.
प्रतापगढ़ में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

प्रतापगढ़: जिले के लक्ष्मणपुर के देवली में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. सर्वोदय विद्या निकेतन एवं युवा शक्ति सेवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित कैंडल मार्च की शुरुआत देवली से हुई और साहबगंज बाजार पर खत्म हुई. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर एवं शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया. 

इस दौरान सर्वोदय विद्या निकेतन संस्थान के प्रबंधक गोविंद नारायण पाण्डेय ने कहा कि जिस तरीके से आतंकवादियों ने धोखे से पुलवामा में कायराना हरकत की थी, वह माफी लायक नहीं है और न ही इस घटना को कभी भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को देश के कई इलाकों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन हम सभी देशवासियों संग सरकार से निवेदन करते हैं कि इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में नहीं बल्कि शहादत दिवस के रूप में मनाया जाए. 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सौरभ सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद देश और समाज दोनों का दुश्मन है. इससे पूरे देश को मिलकर लड़ना होगा. हम सभी देश के वीर शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकते हैं.

21:09 February 14

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि.
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि.

देवरिया: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विन्देश पाण्डेय ने कहा कि पुलवामा के वीर शहीदों के अदम्य साहस, वीरता व शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा. हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्त्र बलिदान करने वाले वीर जवानों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. देश इन जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा. पूरे राष्ट्र को शहीद जवानों की बहादुरी पर गर्व है. जवानों के बलिदान को देश सदियों तक याद रखेगा.

21:00 February 14

पुलवामा के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

पुलवामा के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा.
पुलवामा के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा.

प्रयागराज: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को प्रयागराज में छात्रों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही तिरंगा यात्रा निकालकर वीर शहीदों को सलामी दी गई. कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज से लेकर सुभाष चौराहे तक छात्रों के द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

तिरंगा यात्रा मेडिकल कॉलेज, सीएबी, हनुमान मंदिर और बस अड्डे होते हुए सुभाष चौराहे से वापस होकर कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में समाप्त हुई. यात्रा के दौरान शामिल छात्र-छात्राओं ने देश की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए जन-जन से अपील की कि सभी देश के वीर सैनिकों का सम्मान करें.

20:53 February 14

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्रसंघ बहाली का आंदोलन 208वें दिन भी जारी रहा. रविवार को अनशन स्थल पर पुलवामा हमले की बरसी पर वीर शहीदों को याद किया गया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता दुर्गेश प्रताप सिंह व हरेन्द्र यादव ने कहा कि आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले में घुसकर विस्फोटक से लदी कार टकरा दी थी. इसके बाद सीआरपीएफ की बस में धमाका हो गया था. इस हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे.

19:41 February 14

बागपत में काली पट्टी बांध कर निकाला कैंडल मार्च

कैंडल मार्च निकालते किसान नेता.
कैंडल मार्च निकालते किसान नेता.

बागपत: जिले के बड़ौत शहर में किसान नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर कैंडल मार्च निकाला और अपना विरोध जताया. इस दौरान किसान नेताओं ने पुलवामा में शहिद हुए जवानों को याद किया. किसान नेताओं ने बड़ौत बाजार से होकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और प्रतिमा के सामने कैंडल लगाई.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.