लखनऊ : कोरोना संकट के चलते पूरा देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बड़े राज्यों और शहरों में रह रहे मजदूर पैदल ही अपने गावों की तरफ निकल पड़ें हैं. जयपुर से बिहार के लिए निकले 12 से ज्यादा लोगों को लखनऊ में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बिहार के बेतिया और आसपास के जिलों में रहने वाले दर्जनों लोग जयपुर से 28 मार्च को घर जाने के लिए निकले थे. ट्रक और बस का सहारा लेकर यह लोग लखनऊ पहुंचे, जिसके बाद इन्हें सरकार ने क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा हुआ है. गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लॉन में मौजूद सभी लोगों को खाने पीने का सामान भी दिया गया है, लेकिन यह सभी लोग सरकारी व्यवस्था के तहत क्वॉरेंटाइन होने के लिए तैयार नहीं हैं.
क्वॉरेंटाइन किए गए इन लोगों से जब पूछा गया कि जयपुर से बिहार जाने के लिए क्यों निकले तो इन्होंने बताया कि खाने-पीने के लाले पड़ गए थे. मकान मालिक ने किराया मांग कर बाहर जाने को मजबूर किया और पैसे ना होने की वजह से भोजन भी मुश्किल हो गया था. जब इन सभी लोगों से पूछा गया कि योगी सरकार ने आपके रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया है. यहां इन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. इस बात पर सभी ने लखनऊ में 14 दिन बिताने से मना कर दिया. सभी अपने गांव जाना चाहते हैं.