लखनऊ: भीषण गर्मी और तपिश के बाद अब मानसून ने राजधानी में दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि इस वर्ष मानसून देरी से आएगा पर फिर भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और बौछारों ने जहां एक तरफ मौसम को खुशनुमा बना दिया. वहीं, लोगों ने भी इसका जमकर लुत्फ उठाया.
- लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. ध्रुव सेन सिंह ने ईटीवी भारत से मानसून के बारे में खास बातचीत की.
- प्रोफेसर डॉ. ध्रुवसेन सिंह के अनुसार, लो प्रेशर जोन के चलते मानसून ने पहले दस्तक दी है.
- लो प्रेशर जोन उन हवाओं को आकर्षित करती है, जिसकी वजह से वाष्पीकरण के चलते बारिश होने लगती है.
- अलनीनो का प्रभाव भी कहीं न कहीं क्षीण होता जा रहा है, जिसकी वजह से मानसून में तेजी आ रही है ,
मानसून पिछले वर्षो की अपेक्षा देरी से आ रहा है. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन यह सब कम वायुदाब और अल नीनो फैक्टर के चलते हो रहा है. बारिश का मौसम अगले 2 से 3 महीने तक चलेगा. इस लिहाज से अगस्त से सितंबर तक बारिश का मौसम रहने की संभावना जताई जा सकती है.
- डॉ ध्रुव सेन सिंह, प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय