लखनऊः प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह से हल्का कोहरा पड़ रहा है. सुबह और शाम ठंडक पढ़ने के साथ ही आमतौर पर आसमान साफ है. सुबह से ही धूप खिल रही है. जिससे सर्दी का एहसास कम हुआ है. राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो 5 तारीख को बूंदाबांदी के बाद से मौसम साफ हो गया है. सुबह से ही धूप निकल रही है. जिससे ठंडक बेहद कम हुई है.
ठंड से मिली राहत
राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात मिलती दिख रही है. पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. लेकिन बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है. दिन में निकल रहे धूप से लोगों को ठंडक से निजात मिली है.
'मौसम रहेगा साफ'
मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता का कहना है कि सुबह और शाम ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके अलावा दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग की माने तो मौसम सामान्य बना रहेगा.